दूध उत्पादन को बढ़ावा दे रही सरकार, किसानों के लिए बनाई जा रही योजना
दूध उत्पादन के क्षेत्र को बढ़ाने के लिए झारखंड सरकार (Jharkhand Government) कई तरह से प्रयास कर रही है। इसके लिए किसानों को प्रोत्साहन राशि के साथ ही कई जगह दूध प्लांट खोले जाने की योजना बनाई गई है।
दूध उत्पादन के क्षेत्र को बढ़ाने के लिए झारखंड सरकार (Jharkhand Government) कई तरह से प्रयास कर रही है। इसके लिए किसानों को प्रोत्साहन राशि के साथ ही कई जगह दूध प्लांट खोले जाने की योजना बनाई गई है। झारखंड सरकार ने दूध उत्पादन करने वाले किसानों के लिए मिल्क फेडरेशन योजना लेकर आई है।
बढ़ाया गई प्रोत्साहन राशि
झारखंड सरकार ने दूध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए दूध में प्रति लीटर 2 रुपए प्रोत्साहन राशि दे रही है। जबकि पूर्व में यह प्रोत्साहन राशि मात्र 1 रुपए थी। सरकार का मानना है कि दूध का उत्पादन करने खेतिहर किसानों की माली हालत में सुधार होगा। इसे बढ़ावा देने के लिए सरकार हर स्तर पर प्रयास कर रही है।
खरीदे गए नए वाहन
मेधा डेयरी द्वारा दूध संग्रह करने के लिए नए वाहन भी खरीदे गए हैं। झारखंड के कृषि मंत्री इन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। साथ ही इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसान दूध का उत्पादन कर अच्छा लाभ अर्जित करें इसके लिए सरकार दुग्ध उत्पादक किसानों का भरपूर सहयोग करेगी।
चारा उत्पादन में मिलेगी सब्सिडी
कार्यक्रम के दौरान किसानों द्वारा कृषि मंत्री को बताया गया कि पशुओं के चारे में महंगाई की मार पढ़ रही है। पशुओं का चारा महंगा हो गया है। इस पर सब्सिडी की मांग की गई। जिस पर किस मंत्री ने भरोसा दिलाया है कि बहुत जल्दी सरकार इस पर विचार करेगी और किसानों को चारा उत्पादन में सब्सिडी देगी।
झारखंड मिल्क फेडरेशन के प्रबंध निदेशक सुधीर कुमार सिंह ने कहां की अभी प्रोत्साहन राशि बढ़ाई गई है इस पर आगे भी विचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में कई डेरी प्लांट स्थापित करने की योजना है। उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम 10 जिले में शुरू किया जाना था लेकिन इसे बढ़ाकर अब 24 जिलों को शामिल किया गया है। आने वाले दिनों में दूध का उत्पादन प्रदेश में बढ़ेगा। इसके लिए सरकार किसानों का भरपूर सहयोग कर रही है।