सरकार ला रही 1,2,5,10 और 20 रुपये के नए सिक्के, जाने कैसे होंगे नए कॉइन, पढ़िए!

वित्त मंत्रालय बहुत जल्द 1,2,5,10 और 20 रुपये का सिक्का बाजार में ला रहा है.;

Update: 2021-11-10 05:04 GMT

आने वाले समय में खुल्ले पैसों को लेकर समस्या नही आएगी। खास बात यह है कि सरकार एक और दो रूपये के भी नए सिक्के बाजार में उतारने जा रही है। दरअसल देश के कई ऐसे क्षेत्रों में एक और दो रूपये के पुराने सिक्कों के लेन-देने में लोग एतराज करते है। अब नए सिक्के आ जाने से यह भी समस्या दूर हो जाएगी।

खबरों के तहत वित्त मंत्रालय बहुत जल्द 1,2,5,10 और 20 रुपये का सिक्का बाजार में ला रहा है।इन सिक्कों को अधिसूचित कर दिया गया है. इसे 1 रुपये, 2 रुपये, 5 रुपये, 10 रुपये और 20 रुपये का नियम, 2021 कहा जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि जिस दिन यह अधिसूचना गजट में प्रकाशित होगी, उस दिन से यह नया नियम लागू माना जाएगा।

खास बात यह है कि नोटबंदी के दिन ही नए सिक्कों को लेकर खबर सामने आई है। दरअसल 5 वर्ष पूर्व यानि की 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी की गई थी। अब नए सिक्के की. 1,2,5,10 और 20 रुपये के सिक्के को मिंट में बनाया जाएगा. केंद्र सरकार की इजाजत पर मिंट की ओर से ये सिक्के जारी किए जाएंगे।

ऐसे होगे नए सिक्के

सिक्कों की जो डिजाइन की गई है उसके तहत बताया गया है कि 1,2,5,10 और 20 रुपये के सिक्के के अगले हिस्से पर अशोक स्तंभ बना होगा और सत्यमेव जयते लिखा होगा। हिंदी में भारत और अंग्रेजी में इंडिया लिखा होगा। पिछले हिस्से पर 'आजादी का अमृत महोत्सव' का आधिकारिक लोगो दर्ज होगा। लोगो के नीचे रूपया और उसकी सख्या न सिर्फ लिखा होगी बल्कि सिक्क किस वर्ष में निर्मित हुआ है यह दर्ज होगा।

Tags:    

Similar News