Google Se Scholarship Kaise Le: गूगल से पाए ₹80000 का स्कॉलरशिप

Google Se Scholarship Kaise Milti Hai: जैसा की आप लोग जानते है की दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी का नाम गूगल है। गूगल एक समंदर है.;

Update: 2023-06-28 11:09 GMT

Google Se Scholarship Kaise Le

Google Scholarship 2023 || Google Se Scholarship Kaise Milegi: जैसा की आप लोग जानते है की दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी का नाम गूगल है। गूगल एक समंदर है. जहां हर सवालो के जवाब आपको सेकंडो में मिलते है. गूगल में सिर्फ एक अक्षर डालने पर पूरा जवाब आपके पास प्रस्तुत हो जाता है. दरअसल कुछ सालो पहले गूगल कंपनी ने छात्रों के लिए गूगल स्कॉलरशिप 2023 की शुरुआत की है. Google के तरफ से मिलने वाली इस स्कॉलरशिप की राशि लगभग भारतीय मुद्रा के अनुसार 80000 रूपए है.

Google Scholarship Online Apply || Google Scholarship Lene Ke Liye Online Apply Kaise Kare || Google Scholarship Application Process

● आवेदन के लिए Google की ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको जाना पड़ेगा। (लिंक नीचे दिया गया है।)

● उसके बाद होम पेज पर Google Scholarship 2023 लिंक पर क्लिक करना पड़ेगा।

● इस लिंक पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर Google Scholarship 2023 Apply और ओपन हो कर सामने आ जाएगा।

● उम्मीदवारों को सामान्य पृष्ठभूमि की जानकारी प्रदान करनी पड़ेगी जिसमें संपर्क जानकारी और वर्तमान

विश्वविद्यालय का विवरण (Details Of Current University) आदि शामिल किया जाएगा।

● तकनीकी परियोजना और सामूहिक कल्याण कार्यों (Technical Project And Collective Welfare

Works) में योगदान की जानकारी देते हुए विस्तृत बायोडाटा अपलोड करना पड़ेगा।

● विद्वानों को व्यवसायिक दृष्टिकोण के साथ साथ दो लघु निबंध प्रश्नों का उत्तर देने में सक्षम होना जरूरी होगा।

● चयन किए के उम्मीदवार को मीटर में उपस्थित होना पड़ेगा।

● उम्मीदवारों को Google Challenge Online से गुजरना पड़ेगा।

● सावधानी पूर्वक पूरा करके इस Google Scholarship 2023 का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Google Scholarship Documents

-आधार कार्ड

-स्थाई प्रमाणपत्र

-आय प्रमाण पत्र

-शैक्षिक योग्यता दस्तावेज

-बैंक खाता

-मोबाइल नंबर

Google Free Scholarship 2023 Ebility

-आवेदक का कंप्यूटर विज्ञान, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, या तकनीकी से सम्बंधित डिग्री प्राप्त होना जरुरी होगा।

-उसके बाद ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के 2023-24 विद्यार्थी भी इस छात्रवृत्ति हेतु आवेदन कर सकेंगे।

-सभी विद्यार्थियों के पास अच्छा एकेडमिक रिकॉर्ड होना जरुरी होगा।

-गूगल छात्रवृत्ति कार्यक्रम पूर्ण होने के पश्चात सभी विद्यार्थियों के लिए एशिया प्रशांत देश में एक अनुमोदित विश्वविद्यालय में -अध्ययन के दूसरे वर्ष में दाखिला लेना आवश्यक है।

-गूगल छात्रवृत्ति प्रदान करने का मुख्य उद्देश्य नेतृत्व का प्रदर्शन कंप्यूटर और प्रौद्योगिकी क्षेत्र को बढ़ावा देना है।

Tags:    

Similar News