Good News: इस धनतेरस और दिवाली में सिर्फ 1 रूपए में मिल रहा सोना, जानिए कैसे?
इस धनतेरस और दिवाली में सोना खरीदने का खास मौका है.;
Digital Gold: इन दिनों त्योहारों का सीजन शुरू हो चूका है. इस बीच धनतेरस या दिवाली को आने में भी लगभग 15 दिन का समय बचा है. दिवाली की तैयारियां सभी ने शुरू कर दी है. बता दे की दिवाली और धनतेरस के अवसर पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है. ऐसे में अगर आप भी सोना खरीदने का प्लान बना रहे है तो ये खबर आपके लिए शानदार है. जानकारी के मुताबिक केवल 1 रुपये में आप सोना खरीद सकते हैं. चलिए हम आपको बताते है कैसे?
यहाँ खरीदे सोना
डिजिटल दुनिया में अब हर चीज़ ऑनलाइन मिलने लगी है. ऐसे में आप किसी दुकान में जाकर गोल्ड न खरीदने की वजह डिजिटल गोल्ड में सोना खरीदे. बता दे की ये एक अच्छा ऑप्शन है. सोशल नेटवर्क प्लेटफ्रॉम जैसे गूगल पे, पेटीएम, फोन पे जैसे कई मोबाइल वॉलेट इन दिनों गोल्ड बेच रहे है. इनके जरिये आप सिर्फ 1 रुपये में गोल्ड खरीद सकते हैं.
बता दे की अगर आपके पास GooglePay, Paytm, PhonePay है या फिर HDFC बैंक सिक्योरिटीज, मोतीलाल ओसवाल के कस्टमर हैं तो आप डिजिटल तरीके से सिर्फ 1 रुपये में सर्टिफाइड सोना खरीद सकते है.
ये है तरीका
-Google Pay के प्लेटफॉर्म पर खरीदारी के लिए आपको लॉगिन के बाद स्क्रॉल कर नीचे Gold आइकन पर क्लिक करना होगा.
-इसके बाद मैनेज योर मनी में Buy Gold का ऑप्शन चुनें.
-यहां आप एक रुपए में भी डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं. इस पर 3 फीसदी जीएसटी भी देना होगा.
-अगर आप 5 रुपए का डिजिटल गोल्ड खरीदते हैं तो 0.9 mg मिलेगा.
-गोल्ड को Buy के अलावा sale, डिलीवरी और गिफ्ट का भी ऑप्शन मिलेगा.
-अगर आपको गोल्ड बेचना हो तो Sale के बटन पर क्लिक करना होगा, वहीं गिफ्ट करने के लिए Gift का ऑप्शन चुनना होगा.