खुशखबरी: देश के 12 करोड़ लोगो की जागी किस्मत, मिलेंगे इतने रूपए, जल्दी पढ़ ले जरूरी खबर नहीं तो होगी देर...
केंद्र सरकार Kisan Samman Nidhi को दो गुना करने का विचार कर रही है.;
नई दिल्ली। कोरोना काल में कारखाने बंद होने से श्रमिकों को काम नहीं मिला और उन्हे पैसा की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अब केंद्र व राज्य सरकारें जरूरतमंदों की सहायता को आगे आ रही हैं।
दो गुना बढ़ाई जा सकती है सम्मान निधि
पीएम मोदी सरकार एक बार फिर लघु-सीमांत किसानों की मदद करने जा रही है। केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि को बढ़ाने का फैसला ले सकती है। हांलाकि सरकार की तरफ से अभी अधिकारिक रूप से इसकी घोषणा नही की गई। खबरो के मुताबिक सरकार किसान सम्मान निधि (Kisan Samman Nidhi) को दो गुना करने का विचार कर रही है। यानि की वर्ष में किसानों को इस निधि में 6000 से बढ़कर 12000 रुपये मिलेंगा।
बढ़ेगी किस्त
सरकार अगर फैसला लेती है तो किस्त भी 2000 रुपये से बढ़कर सीधे 4000 हो जाएगी। वही किसान सम्मान निधि की 9 वी किPm Kisan Samman Nidhi, India, Farmers, Business,स्त सरकार ने जारी कर दी है। लाभार्थी 9वीं किस्त के लिए बेनिफीशियरी लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। बता दे की ये लिस्ट Pmkisan.Gov.In पोर्टल पर अपलोड हो जाती है।