खुशखबरी: Reliance Jio, Google के साथ मिलकर बनाएगी 4G-5G एंड्रॉयड फोन, अगले साल लॉन्च होगी 5G सर्विस

खुशखबरी: Reliance Jio, Google के साथ मिलकर बनाएगी 4G-5G एंड्रॉयड फोन, अगले साल लॉन्च होगी 5G सर्विसनई दिल्ली: अपने दम पर दुनिया में

Update: 2021-02-16 06:25 GMT

खुशखबरी: Reliance Jio, Google के साथ मिलकर बनाएगी 4G-5G एंड्रॉयड फोन, अगले साल लॉन्च होगी 5G सर्विस

नई दिल्ली: अपने दम पर दुनिया में राज करने वाली मुकेश अम्बानी की Reliance Jio अब Google के साथ मिलकर मेड इन इंडिया के नाम से 4G-5G एंड्रॉयड फोन बनाएगी। आपको बता दे कि रिलायंस जियो ने सबसे पहले 4G सर्विस देकर दुनिया को चौका दिया था. मुकेश अंबानी ने सस्ते एंड्रॉयड फोन को लेकर भी बड़ा ऐलान किया. उन्होंने बताया कि अब तक 10 करोड़ से ज्यादा जियो फोन बेचे जा चुके हैं. लेकिन अभी भी फीचर फोन यूज़र्स इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि उनके पास स्मार्टफोन आए.
अम्बानी ने बताया कि गूगल-जियो पार्टनरशिप का मकसद भारत को 2G-मुक्त बनाना है. इससे आम जनता को सीधे लाभ मिलेगा। अम्बानी ने बताय कि 4G/5G स्मार्टफोन के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम डेवलप करेगी.

Jio, Airtel और Vodafone के ये जबरजस्त प्लान, पढ़ लीजिए जरूरी खबर

मुकेश अम्बानी ने बताया हमारी कम्पनी अगले साल 5G लांच करेगी और ये PM MODI को समर्पित होगी। ये सीधे मेक इन इंडिया होगी कोई मिक्सचर नहीं। अम्बानी ने कहा हमारा उद्देश्य भारत की पहचान बनाना है और भारत को टेक्नोलॉजी में अलग दिशा देना है. अम्बानी ने बताया क़ि इसका ट्रायल शुरू हो जाएगा. 

Reliance AGM : Google-Jio ने मिलाया हांथ, भारत को 2G मुक्त कराने के साथ 35 करोड़ लोगों को सस्ते स्मार्टफोन देने का लक्ष्य

 

Similar News