Good News: अब बिन इंटरनेट के चला सकेंगे WhatsApp, जानिए कैसे?

व्हाट्सप्प (WhatsApp) हमारे जिंदगी के लिए बहुत जरूरी है.

Update: 2021-10-23 15:13 GMT

अब इन Smartphones में नहीं चला पाएंगे WhatsApp, देखें लिस्ट...

नई दिल्ली: व्हाट्सप्प (WhatsApp) हमारे जिंदगी के लिए बहुत जरूरी है. व्हाट्सअप के बिना अब कोई भी नहीं रह सकता है. बता दे की व्हाट्सप्प (WhatsApp) के जरिये हम लोग एक-दूसरे से कही भी बैठे-बैठे चैट करते है.  आज हम आपको बताने जा रहे है की क्या बिन इंटरनेट के व्हाट्सप्प चल सकता है. तो हां जरूर चलिए बताते है कैसे? 

आज कल के समय में बिन इंटरनेट के हम कोई काम नहीं कर सकते है. बता दे की हमें स्मार्टफोन्स से लेकर कंप्यूटर, लैपटॉप आदि तक चलाने के लिए हमें इंटरनेट की जरूरत पड़ती है. 

बिना इंटरनेट के WhatsApp चलाएं

बिना इंटरनेट के व्हाट्एसप का इस्तेमाल करने के लिए आपको एक स्पेशल सिम कार्ड खरीदना होगा.  इस स्पेशल सिम कार्ड का नाम है चैटसिम. बता दे की इस चैटसिम की कीमत 1800 है. इसके लिए आपको 1 साल की वैधता मिलेगी. 

ये है खासियत 

चैटसिम की खासियत की बात करें तो, इसको लेकर कंफ्यूज न हो कि इसके लिए स्पेशल फोन की जरूरत पड़ेगी, क्योंकि इस सिम को आप किसी भी मोबाइल फोन में यूज कर सकते हैं.  यहां तक कि ये सिम देश से लेकर विदेश तक हर जगह काम करेगा। इसके साथ ही, चैटसिम के जरिए आप WhatsApp पर हमेशा एक्टिव भी रह सकते हैं. इसके लिए जरूरी नहीं होगा कि आपके फोन में इंटरनेट हो.

Tags:    

Similar News