SBI ग्राहकों के लिए खुशखबरी, EMI को लेकर आई बेहतरीन खबर
देश का सबसे बड़ा भारतीय स्टेट बैंक (STATE BANK OF INDIA) अपने ग्राहकों को पर्सनल लोन ऑफर (SBI personal loan) दे रहा है.;
SBI personal loan offer: देश का सबसे बड़ा भारतीय स्टेट बैंक (STATE BANK OF INDIA) अपने ग्राहकों को पर्सनल लोन ऑफर (SBI personal loan) दे रहा है. इस लोन में आप EMI के साथ जीरो प्रोसेसिंग फीस पर पर्सनल लोन ले सकते है.
बता दे की पर्सनल लोन को आप योनो एसबीआई (YONO SBI) ऐप के जरिए अप्लाई कर सकते है. बैंक ने बताया की सबसे कम EMI यानि 1832 रुपये प्रति लाख रुपये की EMI से पर्सनल लोन ले सकते है.
ऐसे करे चेक
स्पेशल पर्सनल लोन (SBI personal loan offer) के आप काबिल है या नहीं इसको आपको चेक करना होगा. इसे आप योनो ऐप से आसानी से चेक कर सकते है. एसबीआई अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के हैंडसेट के मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करेंः PAPL<एक स्पेस दें>बैंक अकाउंट का आखिरी चार अंक डालें और इसे 567676 पर भेज सेंड कर दीजिए. आपको एलिजिबिलिटी का पता चल जाएगा.