PNB ग्राहकों के लिए खुशखबरी: यदि आपका भी है अकाउंट तो मिलेगा 8 से 10 लाख रुपए का लाभ

PNB ग्राहकों के लिए खुशखबरी: यदि आपका भी है अकाउंट तो मिलेगा 8 से 10 लाख रुपए का लाभ! If you also have an account, then you will get a benefit of 8 to 10 lakh rupees;

Update: 2022-06-20 07:39 GMT

PNB Share Price

Punjab National Bank RuPay Select Credit Card, PNB Bank Rupay Select Features and Benefits, PNB bank New Scheme, PNB Bank Latest Update, PNB Bank Public Welfare Schemesपंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) अपनी खाताधारकों को एक शानदार ऑफर दे रहा है। इस शानदार ऑफर से ग्राहक 8 से 10 लाख रुपए तक का लाभ उठा सकता है। इसके लिए केवल बैंक में अकाउंट का होना आवश्यक है। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में अपने ग्राहकों को रुपे सलेक्ट क्रेडिट कार्ड दे रहा है। जो बहुत उपयोगी और ग्राहकों को हर कदम पर सहयोग देता है। आइए जाने रुपे सलेक्ट क्रेडिट कार्ड के बारे मे।

क्या है रुपे सलेक्ट क्रेडिट कार्ड (PNB RuPay Select Credit Card) 

रुपे सलेक्ट क्रेडिट कार्ड (PNB Rupay Select Credit Card) भारत सरकार द्वारा जारी किया गया एक क्रेडिट कार्ड है जो किसी भी अन्य क्रेडिट कार्ड की तरह ही काम करता है। यह अपने ग्राहकों को पंजाब नेशनल बैंक उपलब्ध करवा रहा है। लेकिन सबसे बड़े फायदे की बात यह है कि इस क्रेडिट कार्ड में दूसरे क्रेडिट कार्ड की तुलना में ज्यादा फायदे तथा ज्यादा लाभ दिए गए हैं।

यह मिलती है सुविधाएं

रुपे सलेक्ट क्रेडिट कार्ड (PNB RuPay Select Credit Card) के माध्यम से पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को गोल्फ एंड स्पा सेशन, एक्सीडेंटल इंश्योरेंस, हेल्थ चैकअप पैकेज, कैशबैक ऑफर, डोमेस्टिक और इंटरनेशनल लाउंज प्रोग्राम एक्सेस, जिम सब्सक्रिप्शन जैसे अनेक सुविधाएं दे रहा है। जो शायद अन्य बैंकों द्वारा जारी किए गए क्रेडिट कार्ड से कहीं बेहतर है।

Tags:    

Similar News