Good Investment Tips: इन 3 स्कीम से आप बैंक FD से ज़्यादा ब्याज का लाभ ले सकते हैं
Good Investment Tips: इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कौन-कौन सी स्कीम में निवेश करने पर आपको बैंक FD से ज़्यादा ब्याज मिल सकता है;
आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार इसी साल अप्रेल से बैंक FB में मिलने वाला ब्याज दर काम कर दिया गया। लोगों को जहाँ FD से 6.7 % तक का सालाना ब्याज मिलता था वो घटकर 5% तक हो गया। लेकिन अगर आप अपनी बचत राशि से बैंक FD से भी ज़्यादा इंटरेस्ट कामना चाहते हैं तो आज हम आपको ऐसी 3 स्कीम के बारें में बताएगे जिससे आपको ज़्यादा मुनाफा होगा।
किसान विकास पत्र
किसान विकास पत्र बचत स्कीम में आपको जमा रकम का सालाना ब्याज 6.9% मिलता है। KVP में निवेश करने की अधिकतम लिमिट नहीं है। लेकिन न्यूनतम निवेश 1000 रुपए है। इसमें निवेश करने वालो की उम्र 18 से अधिक होना ज़रूरी है। इस स्कीम में आप सिंगल के अलावा जॉइंट अकाउंट भी चला सकते हैं। इस योजना में नाबालिग भी शामिल हो सकते हैं लेकिन डेस्कः रेख उनके अभिवावकों को करनी होगी। निवेश की हुई रकम 2.5 साल बाद ही निकली जा सकती है। इससे इनकम टैक्स में भी 1.5 लाख रुपए तक जमा करने पर छूट मिलती है। 10 साल 5 महीने में आपका पैसा डबल हो जाएगा
नेशनल सेविंग्स सेर्टिफिकेट स्कीम
पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सेर्टिफिकेट (NSC) में आपको 6.8% ब्याज मिलता है 1.5 लाख रुपए जमा करने पर इनकम टैक्स में छूट मिलती है और इन्वेस्टमेंट की न्यूनतम रकम 1 हज़ार रुपए है। इसमें भी इन्वेस्ट करने की कोई अधिकतम लिमिट नहीं है। इस स्कीम के तहत आप अगर 10 साल 7 महीने के लिए अपना पैसा जमा रखते हैं तो आपकी जमा राशि डबल हो जाएगी।
मंथली इनकम स्कीम
इसमें 6.6% का ब्याज मिलता है, मिनिमम इन्वेस्टमेंट लिमिट 1 हज़ार रुपए है और अधिकतम 9 लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं। इस स्कीम का मेच्योरिटी पीरियड 5 साल है। इस स्कीम के तहत सालाना आधार पर ब्याज मिलता है। इस स्कीम में निवेश करने के लिए आप अपने इलाके के पोस्ट ऑफिस से संपर्क कर सकते हैं। अगर इस स्कीम के तहत आप अपनी जमा रकम 10 साल 11 महीने के लिए रखते हैं तो आपका निवेश डबल हो जाएगा