Gold Investment Tips 2022: बिना झंझट के यहां से खरीदें सोना, धीरे-धीरे चुकता करें रकम
Gold Investment Tips 2022: आज भी सोना संपन्नता की निशानी। जिसके पास जितना सोना है वह उतना संपन्न व्यक्ति कहलाता है।;
Gold Investment Tips: आज भी सोना संपन्नता की निशानी। जिसके पास जितना सोना है वह उतना संपन्न व्यक्ति कहलाता है। हो भी क्यों ना, आज की महंगाई में आम आदमी सोना खरीदने की सोच भी नहीं सकता। लेकिन ऐसा नहीं है कई ऐसी योजनाएं हैं जिनके माध्यम से हम बिना झंझट के सोना खरीद सकते हैं। झंझट मतलब पैसों की कमी। अगर आपके पास पैसे कम है या नहीं है लेकिन आप सोना खरीदना चाहते हैं तो आप विशेष प्रकार की योजनाओं से जुड़ जाएं आप सोना खरीद पाएंगे। रहा सवाल पैसे का तो उसे धीरे-धीरे चुकता करते रहिए।
क्या है जुगाड़
सोना खरीदने की योजना तो सबकी रहती है। अब हम सोना खरीदने का जुगाड़ बता रहे हैं। अगर आप यह समझ रहे हैं कि आप सोना ले लेंगे उसके बाद पैसा देते रहेंगे तो ऐसा नहीं है। आपकी इतनी मदद हो सकती है कि आप अगर अंगूठी खरीदना चाहते हैं तो हम दुकान बताएंगे और आप उस दुकान में थोड़ा थोड़ा पैसा देते रहिए। जैसे ही अंगूठी के कीमत के बराबर पैसा जमा हो जाए आप अंगूठी ले लीजिए। है ना सरल उपाय। आइए इसके बारे में और जाने।
ज्वेलर्स की स्कीम
देश के कई ऐसे ज्वेलर्स हैं गोल्ड सेविंग स्कीम चला रहे हैं। गोल्ड सेविंग स्कीम का मतलब वही है कि आप ज्वेलर्स को हर महीने एक निश्चित रकम दीजिए। जैसे ही एक निश्चित रकम हो जाए। आप उसके बराबर सोना खरीद ले। आपको ज्वेलर्स इस तरह की मदद दे रहे हैं। साथ ही आपको मेकिंग चार्ज में छूट कैशबैक आदि सफल दे सकते हैं।
गोल्ड बॉन्ड (Gold Bond)
अगर आप अपने बच्चों के लिए सोना खरीदना चाहते हैं सोना से जुड़ना चाहते हैं तो आप गोल्ड बांड में निवेश (Gold Bond Investment) करें। इसके लिए आवश्यक है कि आप को कम से कम 1 ग्राम सोने बराबर रुपए का निवेश करना होगा। उदाहरण के तौर पर आप समझिए अगर आप वर्ष 2022 में बच्चे के लिए 10 ग्राम पर खरीदने हैं तो 2030 तक गोल्डेन बांड के जरिए आपके पास 10 ग्राम सोना खरीदने का पैसा हो जाएगा।
डिजिटल गोल्ड (Digital Gold)
आप चाहे तो डिजिटल गोल्ड के माध्यम से भी सोना खरीद सकते हैं। डिजिटल गोल्ड (Digital Gold Investment) में एक छोटी रकम जमा करते रहिए। जब आपको लगे कि आप कुछ सोने के बराबर डिजिटल गोल्ड में जमा धन हो गया है। तब आप ठोस गोल्ड खरीद सकते हैं।