Gold Investment: 49 हज़ार रुपए का हुआ सोना, दिसम्बर तक 52 हज़ार पहुंच सकता है, गोल्ड इन्वेस्टमेंट का सही मौका
Right opportunity for gold investment: सोने में निवेश करने का इससे अच्छा मौका नहीं मिल सकता;
Gold Investment: अगर आप गोल्ड में इन्वेस्ट करते हैं या करना चाहते हैं तो इससे अच्छा मौका शायद ही दोबारा मिले। 16 सितम्बर के दिन सोने और चांदी के भाव में भारी गिरावट देखने को मिली है. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार सोना 552 रुपए सस्ता हुआ है और 16 सितम्बर को गोल्ड की कीमत घटकर 49,374 रुपए हो गई है। MXC पर दोपहर 1 बजे तक सोना और 212 रुपए की गिरावट के साथ 49,100 रुपए में ट्रेड हो रहा था.
सोने की कीमत (रुपए/10 ग्राम)
24 कैरेट सोने की कीमत -49,374
23 कैरेट सोने की कीमत -49,176
22 कैरेट सोने की कीमत -45,227
18 कैरेट सोने की कीमत -37,031
चांदी के दाम भी कम हुए जहां सोने की कीमत तो कम हुई साथ ही चांदी के दाम भी काफी नीचे चले गए. सर्राफा मार्केट में चांदी की प्राइज़ कम होकर 55,570 रुपए प्रति किलो को गई है वहीं इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमत 1656.22 डॉलर हो गई है तो चांदी 18.88 प्रति ओंस पर ट्रेड हो रही है
सोने की कीमत और कम होगी
IBJA का कहना है कि अगले कुछ हफ़्तों में सोने की कीमत 500 से 600 रुपए और कम हो सकती है. लेकिन दिसम्बर में यह बढ़कर 55-56 हज़ार तक भी जा सकती है. वहीं केडिया अडवाइजरी का कहना है कि सा के अंत तक सोना 60 हज़ार रुपए तक पहुंच सकता है
जिन लोगों को सोने में इन्वेस्ट करना है उन्हें सितम्बर बीतने का इंतज़ार करना चाहिए ताकि कीमत थोड़ी और कम हो जाए. और जब दिसम्बर में यह महंगा हो जाएगा तो इसे बेचकर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है