100 रूपए दे 3 लाख रूपए ले, जानिए कैसे?

Earn money at Home: 100 रूपए के नोट के बदले आपको लाखो रूपए मिल सकते है.;

Update: 2021-12-11 06:06 GMT

Earn money at Home: पिछले 2 साल में फैले कोरोना काल (Corona Pandemic) में कई लोगो ने अपनी नौकरी गवां दी. ऐसे में उनके घर में पैसो की कमी हो गई है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे है जिसमे आप घर बैठे लाखो की कमाई कर सकते है. यदि आपके पास 10, 20, 50, 100 रुपये की नोट है जिसमे 786 का नंबर लिखा है उसे आप बेचकर 3 लाख रूपए पा सकते है. 

बता दे की कई ऐसी वेबसाइट है जो पुराने सिक्के और नोट की खरीदी बिक्री करती है. यदि आपके पास भी ऐसी नोट है तो आप उसे ई कामर्स वेबसाइट यानि ई-बे (Ebay) वेबसाइट पर जाकर सेल कर सकते हैं. अगर आपके पास भी हैं ये नोट तो फौरन इसे बाहर निकालकर सेल पर लगाइए, ताकि आपकी भी किस्मत चमक जाए.

यहाँ बेचे नोट 

बता दे की  786 नंबर की नोट को लकी माना जाता है और इसे पाने के लिए लोग ज्यादा से ज्यादा पैसे देने को तैयार हो जाते है. यदि आपके पास भी 1, 2, 5, 10, 20, 50, 100, 200, 500, 2000 रुपये का नोट. इसे आप बताई गई वेबसाइट Ebay पर जाकर पोस्ट कर दें और उसके दाम अपने अनुसार लिस्ट कर दें.

ऐसे करें बिक्री

1. इसके लिए आप सबसे पहले www.ebay.com पर लॉग ऑन करें.

2. होमपेज पर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और खुद को एक विक्रेता के रूप में रजिस्टर्ड करें.

3. अपने नोट की एक पिक्चर लें और इसे साइट पर अपलोड कर दें. Ebay आपके एड को उन लोगों को दिखाएगा, जो पुराने नोट और नोट और कॉइंस खरीदने के लिए प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रहे हैं.

4. नोट खरीदने में जो लोग इंट्रसटेड होंगे, वो आपका ऐड देखेंगे, फिर आपसे कॉन्टैक्ट करेंगे. आप उनसे संपर्क कर सकते हैं और नोट बेच सकते हैं.

Tags:    

Similar News