Free SIM: ये कंपनी दे रही 31 दिसम्बर तक फ्री में SIM Card, जल्दी करे

दिसम्बर तक नए ग्राहकों को BSNL की 4G सिम फ्री में दी जा रही है.;

Update: 2021-10-05 18:07 GMT

SIM_CARD

इन दिनों टेलिकॉम कम्पनिया अपने ग्राहकों को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. बता दे की एयरटेल, आईडिया-वोडाफ़ोन, जियो जैसी कंपनी को मात देने के लिए बीएसनल (BSNL) कंपनी सिम कार्ड का विस्तार कर रही है. बता दे की BSNL की 4G सिम फ्री में दी जा रही हो. सिम लेने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर, 2021 है.

सरकार-टेल्को के अनुसार ग्राहक अगर 100 रूपए से ऊपर का रिचार्ज कूपन प्राप्त करना चाहते है उन्हें इस ऑफर का लाभ दिया जायेगा. जानकारी के मुताबिक अभी इस ऑफर का फायदा केवल केरल सर्किल में मिल रहा था. लेकिन भारतीय दूरसंचार द्वारा बताया गया की अब वो हर सर्किल में अपना विस्तार करना चाह रहा है.  

दिसम्बर तक ले ऑफर का मजा 

जानकारी के मुताबिक बीएसएनएल/BSNL कंपनी अपने ग्राहकों को नई Free 4G सिम कार्ड दे रहा है. कंपनी की तरफ से बताया गया की इस ऑफर को पहले ही पेश कर दिया गया था. जिसे सितम्बर तक ही चलना था. लेकिन ग्राहकों की मांग को देख अब FREE 4G सिम दिसम्बर तक दी जाएगी. 

बता दे की वैसे बीएसएनएल/BSNL के 4जी सिम कार्ड की कीमत 20 रुपये रखी गई है लेकिन नए ग्राहकों को जोड़ने के लिए इसे फ्री में दिया जा रहा है. कंपनी के मुताबिक इस सुविधा का लाभ आपको तभी मिलेगा जब आप इस सिम में 100 रूपए से ऊपर का रिचार्ज कराएँगे. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीएसएनएल/BSNL फ्री 4जी सिम ऑफर का लाभ आपके पास स्थित BSNL ऑफिस में जाकर ले सकते है. बता दे की BSNL के पास और भी बेस्ट प्लान है जो आपको बहुत ज्यादा पसंद आएंगे.  

Tags:    

Similar News