Foldable LED Bulb Online Booking 2022: 1 सेकंड में बल्ब बन जाएगा पंखा, ऑनलाइन बुकिंग शुरू, खरीदने के लिए लगी लंबी कतार
Foldable LED Bulb Price: आजकल हर घर में पंखा और लाइट है. दोनों चीज़े अलग-अलग है ये सभी को पता है. दोनों के बीच कोई भी मिलाप नहीं है.;
Foldable LED Bulb Price: आजकल हर घर में पंखा और लाइट है. दोनों चीज़े अलग-अलग है ये सभी को पता है. दोनों के बीच कोई भी मिलाप नहीं है. आज हम आपको ऐसे बल्ब के बारे में बताने जा रहे है जिसमे आपको लाइट और पंखा दोनों एक साथ मिलेगा. जी हां ये बात बिल्कुल सत्य है. दरअसल जिस बल्ब की बता हम कर रहे है वो एलईडी बल्ब है और फोल्ड होकर पंखा बन जाता है.
Foldable LED Bulb को आप अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते है. आपको बता दे की इन दिनों तेजी से बुकिंग भी शुरू हो गई है. ये बल्ब चलने के साथ-साथ देखने में भी काफी खूबसूरत है.
Foldable LED Bulb Price
Foldable LED Bulb की कीमत 580 रुपये है. ये बल्ब 40 वॉट की क्षमता के साथ आता है. इसके लिए आपको किसी दूसरे होल्डर को लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बल्कि आप सामान्य होल्डर में इसे इस्तेमाल कर सकते हैं. एलईडी बल्ब का डिजाइन सिर्फ पंखे जैसा है, लेकिन ये पंखे की तरह घूमता नहीं है.
Philips Stellar में ये बल्ब 579 रुपये में आता है. अगर आप सस्ता ऑप्शन खोजेंगे, तो आपको कई विकल्प मिल जाएंगे, लेकिन उन्हें आप फोल्ड नहीं कर सकेंगे.