फ्लिप कार्ट 'द बिग बिलियन डेज' सस्ते दामों में मिलेगें मनपंसद प्रोडक्स
द बिग बिलियन डेज कब शुरू होगा ये जान लें, वरना बाद में होगा पछतावा;
इंडियन ई कॉमर्स कंपनियों का कॉम्पिटिशिन आने वाले दिनों में काफी तगड़ा होने वाला है, आप ये जानते हैं की अब त्योहारों का सीज़न आने वाला है ऐसे में फ्लिप कार्ट अन्य कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा की दौड़ में आगे निकलने के लिए द बिग बिलियन डेज नाम से ऑफर शुरू करता हैं, लेकिन ग्राहकों को उससे क्या मतलब हमें तो बस अपनी मनपसंद चीज़े अच्छे डिस्काउंट ऑफर में मिल जाए यही काफी है। वैसे फिल्प कार्ट ने अपने द बिग बिलियन डेज को शुरू करने की तारिख जारी कर दी है। अगर आप भी फेस्टिव सीज़न में अपने घर कोई नया प्रोडक्ट लाना चाहते हैं तो ये जानकारी आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाली है.
कब से शुरू होगा द बिग बिलियन डेज ऑफर
पहले तो फ्लिप कार्ट ने कहा था की बिग बिलियन डेज ऑफर 7 से 12 अक्टूबर तक चलेगा लेकिन हाल ही में फ्लिप कार्ट ने अपने ऑफर की डेट में बदलाव किए हैं। तो अब द बिग बिलियन डेज की शुरुआत 3 अक्टूबर से हो रही है ये ऑफर 10 अक्टूबर तक चलेगा। तो इंतज़ार किस बात का अपनी खरीददारी की लिस्ट तैयार करने में जुट जाइये।
कोरोना में हुआ बड़ा घटा
कंपनी के CEO कल्याण कृष्णमूर्ति ने बताया की द बिग बिलियन डेज फ्लिप कार्ट और इसके ग्राहकों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, कोरोना में हुए घाटे के बाद आने वाला फेस्टिव सीज़न के ज़रिये कंपनी खुद को दोबारा से मार्केट में खड़ा करने की कोशिश कर रही है। इन 8 दिनों में ग्राहकों को भारी भरकम डिस्काउंट में एक से बढ़कर एक प्रोडक्ट खरीदने को मिलेगें, कपडे जूते से लेकर होम अप्लाइंस यानी के सबकुछ इस ऑफर में मार्केट प्राइज़ की तुलना में काफी कम दाम में मिलेगा।
अमेज़न भी लाएगा ऑफर
वहीँ फ्लिप कार्ट को कांटे की टक्कर देने वाली ई कॉमर्स कंपनी अमेज़न ने भी अपने फेस्टिव ऑफर के लिए डेट जारी कर दी है। अमेज़न ने बताया की 4 अक्टूबर से द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल की शुरुआत होगी जो पुरे महीने चलेगा। वहीँ फ्लिप कार्ट की पेरेंट कम्पनी Myntra भी 3 से लेकर 10 अक्टूबर तक अपना बिग फैशन फेस्टिवल लांच करेगी।