Fixed Deposit Scheme New Rules In Hindi 2022: ग्राहकों को तगड़ा झटका! 31 अक्टूबर से बंद हो जाएंगी इन बैंको की FD, फटाफट जाने
Fixed Deposit Investors: FD मतलब Fixed Deposit हम बैंकों में कुछ समय अवधि के लिए एक निश्चित रकम जमा कर देते हैं.;
FD Investors News: बिना किसी जोखिम के अगर बैंक में पैसे निवेश कर लाभ प्राप्त करना है तो FD से बढ़िया कुछ नहीं हो सकता। FD मतलब Fixed Deposit हम बैंकों में कुछ समय अवधि के लिए एक निश्चित रकम जमा कर देते हैं। इस पर बैंक द्वारा अच्छा खासा ब्याज दिया जाता है। अगर आप भी बैंक के इस एफडी प्लान का लाभ लेना चाहते हैं तो 31 अक्टूबर के पहले एफडी करवा ले। अन्यथा यह प्लान बंद हो सकते हैं।
ये है बैंक
जानकारी के अनुसार प्राइवेट बैंकिंग के क्षेत्र में अग्रणी बैंकों में से एक आईसीआई बैंक, एचडीएफसी लिमिटेड तथा इंडियन बैंक शामिल है। जो सावधि जमा योजना पर 31 अक्टूबर तक विशेष लाभ दे रहा है।
ICICI Bank FD
आईसीआईसीआई बैंक गोल्डन ईयर एफडी पर विशेष सा अवधि जमा कार्यक्रम वृद्ध लोगों को लाभ प्रदान कर रहा है। हिस्सा अवधि जमा की शुरुआत 20 मई 2020 को किया गया था अब यह 31 अक्टूबर 2022 तक चलेगा। इस एफडी पर वृद्धजनों को 0.15 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज दिया जा रहा है।
Indian Bank FD
सितंबर 2022 को इंडियन बैंक इंड उत्सव 610 अद्वितीय सावधि जमा योजना का शुभारंभ किया। इस पर देश के आमजनो को जहां 6.10 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दिया जा रहा है। तो वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 6.25 प्रतिशत तथा आती वरिष्ठ यानी 80 वर्ष से अधिक आयु वालों को 6.50 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है। इसकी अंतिम अवधि 31 अक्टूबर 2022 निश्चित की गई है।
HDFC Bank FD
एचडीएफसी बैंक द्वारा एक विशेष डिपाजिट योजना की शुरुआत 14 अक्टूबर 2022 से किया गया है। 45 महीने की अवधि वाले इस डिपॉजिट में 7.50 प्रतिशत तक का मुनाफा दिया जा रहा है।