Fish Farming Business: शुरू करे मछली पालन का बिजनेस, हर महीने होगी लाखो की कमाई, सरकार दे रही लोन

मछली पालन का बिजनेस से आप घर बैठे लाखो रूपए कमा सकते है.;

Update: 2021-11-04 12:27 GMT

यदि आप भी खुद का बिजनेस करना चाहते है तो आपके लिए मछली पालन (Fish Farming) का बिजनेस बेस्ट होगा. बता दे की केंद्र सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) में मछली पालन (Fish Farming) को भी जोड़ दिया है. इस तरह किसान मछली पालन का बिजनेस कर सकते है. इसके लिए सरकार आपको लोन भी देगी. ये कमाई के लिए एक बेहतरीन जरिया है. मछली पालन का बिजनेस करने के लिए खुद का तालाब (Fish Pond) होना चाहिए या आप किराए पर तालाब ले सकते है. 

मछली पालन को राज्य और केंद्र सरकार दोनों ही  बढ़ावा देने के लिए अलग-अलग योजनाओं के तहत लोन दे रही है. केंद्र सरकार मछली पालने के लिए कुल लागत का 75 फीसदी तक लोन मुहैया कराती है.  मछली पालन के लिए रोहू, सिल्वर, ग्रास, भाकुर व नैना मछलियों का पालन होता है. इन मछलियों को 200 से 400 रुपये किलो तक बेचा जा सकता है.

खबर के मुताबिक, एक एकड़ तालाब से आप हर साल लगभग 5 लाख रुपये की कमाई कर सकते हैं. 

इन योजनाओं से मत्स्य पालक लाभान्वितत हो रहे हैं. मछली पालन के लिए सबसे जरूरी होती है इससे जुड़ी जानकारी. मछली पालकों को मछली पालन से जुड़ी हर जानकारी होनी चाहिए ताकि वो बेहतर उत्पादन कर सके हैं और उन्हें ज्यादा मुनाफा हो सके.


Tags:    

Similar News