Farmer SmartPhone: सरकार किसानों को स्मार्टफोन खरीदने दे रही पैसे, ऐसे करे आवेदन, जानिए?

किसानों को स्मार्टफोन (Farmer SmartPhone) खरीदने के लिए सरकार के द्वारा पैसे दिए जा रहे है.;

Update: 2021-11-23 14:03 GMT

KISAN_SMARTPHONE

Farmer SmartPhone: किसानों को सरकार स्मार्ट फोन खरीदने के लिए पैसे दे रही है। सरकार का मानना है कि खेती किसानी के काम में स्मार्ट फोन होने से किसानों की काफी मदद मिलेगी। ऐसे में सरकार किसानो को स्मार्ट फोन खरीदने के लिए सहयोग कर रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि देश की केन्द्र सरकार ने जहां तीनों कृषि कानून वापस लेकर किसानों को मनाने में लगी है वहीं देश की राज्य सरकारें भी अपने-अपने स्तर से किसानों की हित की ध्यान दे रही हैं। इसी क्रम में गुजरात सरकार ने किसानों को स्मार्ट फोन खरीदने पर 1500 रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है।

क्या है सरकार का उद्देश्य

सरकार किसानों को कृषि-तकनीकी की सेवाओं से जोड़ने के लिए स्मार्ट फोन खरीदने के लिए मदद कर रही है। किसान स्मार्टफोन खरीदें और उसका उपयोग करें सरकार का यही मुख्य उद्देश्य है। इसे प्रोत्साहित करने के लिए सरकार पैसा दे रही है।

मिलती है कृषि से जुड़ी जानकारी

किसानी से जुडी कई तरह की जानकारी आज फोन के माध्यम से किसानो को दी जाती है। वहीं किसानों को कृषि से जुडी कोई भी जानकारी चाहिये तो वह फोन के माध्यम से ले सकता है। इसके पहले भी रोडियो के माध्यम से किसानी का एक कार्यक्रम आयोजित किया जाता था। जिसमें मौसम से लेकर फसलों की बोनी तथा ज्यादा पैदावार लेने के लिए जानकारी दी जाती थी।

कौन ले सकता है लाभ

जानकारी के अनुसार गुजरात का कोई भी मूल निवासी जिसके पास अपनी जमीन है। वह स्मार्टफोन की कुल लागत के 10 प्रतिशत की अधिकतम सीमा के साथ 1,500 रुपये की सहायता के लिए आवेदन कर सकता है। वहीं संयुक्त जोत वाले किसानो में केवल एक किसान को ही इस योजना का लाभ दिया जायेगा।

जमा करने होगें यह कागजात

जानकारी के अनुसार गुजरात में भूमिधारक किसान आई-खेदूत पोर्टल पर आवेदन कर इसका लाभ ले सकते है। आवेदन करने के बाद कार्यालय में स्मार्टफोन के खरीदी बिल की एक प्रति, मोबाइल आईएमईआई नंबर, एक रद्द चेक जमा करना होता है। जिसके बाद सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि मिल जायेगी।

Tags:    

Similar News