FaKE Note Of 500 Rupees: आपकी जेब में पड़ा 500 रुपए का नोट हो सकता है नकली, जानिए!

अगर आपके पैंट में 500 की नोट है तो हो सकता है वो नोट नकली हो.;

Update: 2021-11-06 11:51 GMT

FaKE Note Of 500 Rupees: अगर आपके पैंट में 500 की नोट है तो हो सकता है वो नोट नकली हो. RBI अक्सर फ़र्ज़ी नोट से अलर्ट रहने की जानकारी देते रहते है.  कैश के मामले में सभी को अलर्ट होने की सख्त जरूरत है. दरअसल RBI ने देश में नकली नोटों का बिजनेस चल रहा है.

ऐसे पहचाने 500 के नोट को

1. नोट को अगर किसी लाइट के सामने रखेंगे, तो इस जगह पर 500 लिखा हुआ नजर आएगा.

2. आंख के सामने 45 डिग्री के एंगल से नोट को रखने पर इस जगह पर 500 लिखा हुआ नजर आएगा.

3. इस जगह पर देवनागरी में 500 लिखा दिखाई देगा.

4. महात्मा गांधी की तस्वीर को एकदम सेंटर में दिखाया गया है.

5. भारत और India के लेटर्स लिखे दिखाई देंगे.

6. नोट को हल्का मोड़ेंगे तो सिक्योरिटी थ्रीड के कलर का कलर हरा से नील में बदलता हुआ नजर आएगा.

7. पुराने नोट की तुलना में गवर्नर के सिग्नेचर, गारंटी क्लॉज, प्रॉमिस क्लॉज और RBI का लोगो दाहिनी तरफ शिफ्ट हो गया है.

8. यहां महात्मा गांधी की पिक्चर है और इलेक्ट्रोटाइप वाटरमार्क भी दिखेगा.

9. ऊपर में लेफ्ट साइड और नीचे में राइट साइड नंबर बाएं से दाएं की तरफ बड़े होते जाते हैं.

10. यहां लिखे नंबर 500 का रंग बदलता है. इसका कलर हरा से नीला हो जाता है.

11. राइट साइड अशोक स्तम्भ है.

12. राइट साइड सर्कल बॉक्स, जिसमें 500 लिखा है, राइट और लेफ्ट साइड की तरफ 5 ब्लीड लाइंस हैं और अशोक स्तम्भ के प्रतीक, महात्मा गांधी की पिक्टर, जो रफली प्रिंट की गई हैं.

13. नोट की छपाई का साल लिखा हुआ है.

14. स्लोगन के साथ स्वच्छ भारत का लोगो प्रिंट है.

15. सेंटर की तरफ लैंग्वेज पैनल है.

16. भारतीय ध्वज के साथ लाल किले की पिक्चर प्रिंट है.

17. देवनागरी में 500 प्रिंट है.

Tags:    

Similar News