Blue Tick के लिए Facebook भी पैसा लेगा! इंडिया में सर्विस शुरू

Facebook Blue Tick Charge: फेसबुक भी Twitter की राह पर चल पड़ा है. अब ब्लू टिक के लिए Facebook भी पैसे वसूल करेगा;

Update: 2023-06-08 09:15 GMT

Facebook will take money for Blue Tick: ट्विटर के बाद अब Facebook भी  Blue Tick के लिए पैसे वसूल करेगा। इसके अलावा Instagram में भी Blue Tick जारी रखने या पाने के लिए Meta को पैसे देने होंगे। मार्क जुकरबर्ग ने  Facebook Blue Tick Subscription और Instagram Blue Tick Subscription की सर्विस लॉन्च कर दी है 

फेसबुक और इंस्टाग्राम में ब्लू टिक के लिए पैसे देने होंगे 

Mark Zuckerberg ने एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा- इस हफ्ते हम META  वेरिफाइड सर्विस शुरू कर रहे हैं। यह एक सब्सक्रिप्शन सर्विस है। इसमें सरकारी पहचान पत्र के जरिए आपको Blue Tick मिल जाएगा। इससे अकाउंट को एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन मिल सकेगी। इसके अलावा भी कई एक्स्ट्रा फीचर्स यूजर्स को दिए जाएंगे। यह नई सर्विसऑथेंटिकेशन और सुरक्षा बढ़ाने के लिए है।

फेसबुक में ब्लू टिक के लिए कितने पैसे देंगे पड़ेगे 

मार्क जुकरबर्ग ने बताया कि Facebook Blue Tick Subscription और Instagram Blue Tick Subscription को इंडिया में शुरू कर दिया गया है. इसके लिए एक वेब यूजर को हर महीने 599 रुपए और iOS/Android  वालों को हर महीने 69 9 रुपए देने होंगे 

हालांकि जिन FB और Insta यूजर्स को पहले से Bluetick मिला हुआ है उनसे यह वापस नहीं लिया जाएगा और ना ही उन्हें यह प्लान लेना होगा 

बता दें कि जब से Facebook का नाम META हुआ है उसके बाद से ही कंपनी के रेवेन्यू में भारी गिरावट आई है. मार्क जुकरबर्ग दुनिया के टॉप 10 अमीरों से कब से बाहर हो  चुके हैं. कंपनी अपना रेवेन्यू बढ़ाने के लिए ब्लू टिक के लिए पैसे चार्ज कर रही है. बता दें कि Metaverse में बहुत सारा पैसा इन्वेस्ट हुआ है अब उसकी भरपाई Blue Tick का सब्सक्रिप्शन लेने वालों से होगी 


Tags:    

Similar News