Elon Musk Twitter Deal: एलोन मस्क ट्विटर खरीदने के लिए क्यों पीछे पड़े हैं, कितना पैसा ऑफर कर रहे?

Why is Elon Musk Want to buy Twitter: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति Elon Musk ट्विटर को खरीदने के लिए हाथ धो कर पीछे पड़ गए हैं.

Update: 2022-04-16 10:18 GMT

Why is Elon Musk Want to buy Twitter: दुनिया के सबसे अमीर इंसान Elon Musk इस समय बौराए हुए हैं. वह Twitter के बड़े हिस्से के शेयरहोल्डर हैं लेकिन उन्हें अब दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मिडिया ऑर्गनाइजेशन का माइक बनना है. अलबत्ता एलोन मस्क ट्विटर को खरीदना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने कंपनी के फाउंडर को 3.2 लाख करोड़ रुपए भी ऑफर किए हैं, लेकिन ट्विटर ने ऐसा करने से इंकार कर दिया। फिर भी एलोन माने नहीं और कहा मेरे पास प्लान "B" है. 

एलोन मस्क के पास फ़िलहाल ट्विटर की 9.2 हिस्सेदारी है लेकिन वह 100% मालिक बनना चाहते हैं. एलोन हमेशा से ट्विटर की आलोचना ही करते रहे हैं. कभी ट्वीट करके लोगों से ट्विटर में बदलाव की बात पूछते हैं तो कभी ट्विटर के काम करने के तरीके पर सवाल उठाते हैं. समझ से परे बात ये है कि Tesla, SpaceX, Hyperloop जैसी बड़ी कंपनियों के माइक एक सोशल मिडिया प्लेटफार्म को खरीदने के लिए क्यों दिलचस्पी ले रहे हैं. 

एलोन मस्क ट्विटर को खरीदने के लिए कई पैतरे अपना रहे हैं 

दुनिया का सबसे अमीर शख्स ट्विटर को लेकर इतना सीरियस हो गया है कि उसने साम,दाम, दंड, भेद सारे तरीके अपना लिए हैं. 

  • एलोन मस्क ने ट्विटर को 43 अरब डॉलर मतलब 3.2 लाख करोड़ रुपए में खरीदने का ऑफर दिया है
  • ऑफर रिजेक्ट होने पर एलोन ने कहा है कि अगर ऐसा होता है तो मैंने अबतक जो इन्वेस्ट किया है उसपर नए सिरे से सोचूंगा 
  • एलोन ने ट्विटर के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स को लेटर लिख कर कहा है कि जैसे अभी काम चल रहा है वैसे तो ट्विटर आगे नहीं बढ़ने वाला, ट्विटर में भारी क्षमता हैं और इसे मैं आगे लेकर जाऊंगा 
  • मस्क ट्विटर के 9.2% के हिस्सेदार हैं , वह दुनिया के सबसे बड़े ट्विटर शेयरहोल्डर हैं. इतना ज़्यादा शेयर ट्विटर के को-फाउंडर के पास भी नहीं है 
  • 4 अप्रैल को ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल ने मस्क को बोर्ड मेंबर में शामिल होने का ऑफर दिया था, लेकिन मस्क ने ऑफर ठुकरा दिया। 

मस्क ट्विटर से क्या चाहते हैं 

  • मस्क ट्विटर में कई बदलाव चाहते हैं और ये बदलाव बेहद अजीब और तर्कहीन है। ऐसा लगता है कि दुनिया का सबसे अमीर आदमी सिर्फ पैसों की ताकत दिखाने के लिए ऐसी हरकते कर रहा है 
  • मस्क चाहते हैं कि Twitter के नाम से W हटा दिया जाए, ताकी वह सुनने में अश्लील लगे 
  • मस्क ने कहा ट्विटर के सैनफ्रांसिस्को ऑफिस में कोई नहीं आता वहां बेघरों को लाकर बसा देना चाहिए 
  • मस्क चाहते हैं कि ट्विटर फ्री स्पीच का अड्डा बन जाए, जहां जिसको जो लिखना है लिख सके


Tags:    

Similar News