एलन मस्क ने 200 बिलियन डॉलर गंवा दिए, फिर भी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं

Elon Musk Lost $200 Billion: ऐसा लगता है कि Gautam Adani अगले एक दो हफ़्तों में एलन मस्क को पीछे कर देंगे;

Update: 2023-01-02 08:50 GMT

Elon Musk Lost $200 Billion: टेस्ला और ट्विटर जैसी कई कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने अपने जीवन में कई रिकॉर्ड बनाए। सबसे पहले उन्होंने दुनिया के सबसे धनि व्यक्ति जेफ़ बेजोस को पीछे छोड़ा, फिर दुनिया के सबसे अमीर आदमी बने, उसके बाद 3 ट्रिलियन डॉलर कमाने वाले पहले इंसान बने और अब 2 ट्रिलियन गंवाने वाले भी पहले कारोबारी बन गए हैं. जी हां 2 ट्रिलियन यानी अंबानी-अडानी की संपत्ति जोड़ दें तो भी एलन मस्क का लॉस ज्यादा है, 2 ट्रिलियन मतलब पाकिस्तान जैसे देश की अर्थव्यवस्था से कई ज्यादा। 

एलन मस्क को 200 बिलियन डॉलर लॉस 

नवंबर में एलन मस्क ने कमाई के सारे आयामों को तोड़ डाला था, उनकी नेटवर्थ इंडिया की इकोनॉमी यानी 340 बिलियन डॉलर पहुंच गई थी. लेकिन इसके बाद उनपर शनि की साढ़े साती चढ़ गई और मस्क ने इतनी तेज़ी से पैसे गंवाने शुरू कर दिए जितना तेज़ SpaceX का रॉकेट भी नहीं चलता। मस्क को बीते डेढ़ साल में 200 बिलियन डॉलर का  नुकसान हुआ और वह दुनिया के पहले ऐसे इंसान बन गए जिसे 2 ट्रिलियन डॉलर का लॉस हुआ है. 

अब सिर्फ 1.37 ट्रिलियन डॉलर बचे 

मस्क के पास पिछले साल तक 3.4 ट्रिलियन डॉलर हुआ करते थे जो अब सिर्फ 1.37 ट्रिलियन डॉलर रह गए हैं. यानी मस्क की संपत्ति घटकर 137 बिलियन डॉलर हो गई है. लेकिन वह अभी भी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स हैं. 27 दिसंबर को Tesla के शेयर 11% गिर गए. फ़िलहाल दुनिया के सबसे अमीर इंसान बर्नाड अरनॉल्ट हैं जिनके पास 13.40 लाख करोड़ रुपए हैं जबकि मस्क के पास 11.33 लाख करोड़ और गौतम अडानी के पास 10.01 लाख करोड़ रुपए हैं. 

ऐसा कहा जा रहा है कि अगर मस्क की संपत्ति ऐसे ही नीचे गिरती रही तो गौतम अडानी उन्हें पछाड़कर दुनिया के दूसरे सबसे धनि व्यक्ति बन जाएंगे। 

एलन मस्क को इतना घाटा क्यों हो रहा है 

दरअसल भले ही मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति रहे हों मगर उनकी हरकते किसी गैरजिम्मेदार बिगड़ैल अमीर युवक जैसी है. मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर खरीदा तो टेस्ला के शेयर बेच दिए. मस्क ने टेस्ला के शेयर बेचे तो बाकी इन्वेस्टर्स ने भी हाथ खींच लिए. मस्क अपने टेस्ला के शेयर लगातार बेचते ज रहे हैं. उन्होंने दिसंबर के आखिरी तीन दिनों में ही 22 मिलियन शेयर बेच डाले जो करीब 3.6 बिलियन डॉलर के थे. सिर्फ 2022 में टेस्ला के शेयर की वैल्यू 65% नीचे चली गई. 2022 के जनवरी में टेस्ला के एक शेयर की कीमत 400 डॉलर थी जो अब 125 डॉलर हो गई है. पहले टेस्ला की मार्केट वैल्यू एक ट्रिलियन डॉलर की थी जो अब 495 बिलियन डॉलर रह गई है. 


Tags:    

Similar News