Elon Musk दुनिया में अबतक का सबसे ज़्यादा टैक्स जमा करने वाले हैं, रकम जान कर आपके होश उड़ जाएंगे
Elon Musk Income Tax: एलोन मस्क आदमी बहुत मस्त है, बाकी रईसजादों की तरह पैसों का घमंड नहीं करते, अब दुनिया में वो इतिहास रचने जा रहे हैं, सबसे ज़्यादा टैक्स देकर;
Elon Musk Income Tax: दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk अपनी कमाई और दान, और विज़नरी सोच के लिए जाने जाते हैं, एलोन मस्क का नाम वैसे भी इतिहास के पन्नों में जुड़ चुका है लेकिन अब एलोन एक नया इतिहास रचने वाले हैं। टेस्ला कार के सीईओ एलोन मस्क ने माइक्रो ब्लॉगिंग साईट में अब तक दुनिया का सबसे ज़्यादा टैक्स देने की बात कही है, ये टैक्स अमाउंट इतना है कि पाकिस्तान जैसे मुल्क की इकोनॉमी पटरी में आ जाए।
Elon Musk ने ट्विटर पर कहा है कि वो इस साल 11 बिलियन डॉलर जितना टैक्स चुकाएंगे। इस अमाउंट को रुपए में बताया जाए तो करीब 85,000 करोड़ होता है। इतना पैसा कि 3 मंजिला इमारत नोटों से भर जाए।
इससे ज़्यादा टैक्स अबतक किसी ने नहीं दिया
इस घोषणा के बाद Elon Musk फिर से ट्रेंडिंग टॉपिक बन गए . ये टैक्स अमाउंट यू.एस. इंटरनल रेवन्यू सर्विस (U.S. Internal Revenue Service) में दर्ज होगी होगी. यानी इतना टैक्स अब तक किसी अमेरिकन ने नहीं दिया है. Bloomberg के रिपोर्ट अनुसार 2021 में अबरपति Elon Musk को 10 बिलियन से ज्यादा टैक्स बिल देना है लेकिन वो उससे भी एक बिलियन डॉलर ज़्यादा टैक्स देने की बात कह रहे हैं
एलोन ने अपने शेयर बेच दिए
Bloomberg के रिपोर्ट के अनुसार अगर वो अपने सभी ऑप्शन्स का भी इस्तेमाल करते हैं फिर भी उनको 10 बिलियन डॉलर से ज्यादा का टैक्स देना होगा. ये हाई टैक्स तब लग रहा है जब मस्क ने लगभग 15 मिलियन ऑप्शन को यूज किया और टैक्स को कवर करने के लिए उन्होंने अपनी कम्पनी के कई मिलियन शेयर बेच दिए हैं।