घट गये खाद्य तेल के दाम, 30 रूपये प्रतिलीटर हो जायेंगे कम

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल के दाम कम होने का असर देश में बिकने वाले खाद्य तेलों पर पड़ता नजर आ रहा है।

Update: 2022-07-21 06:33 GMT

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल के दाम कम होने का असर देश में बिकने वाले खाद्य तेलों पर पड़ता नजर आ रहा है। सरकार के प्रयास के बाद जहां पिछले महीने खाद्य तेल के दाम में कटौती की गई थी। वहीं अब फॉर्च्यून ब्रांड के तहत प्रोडक्ट की बिक्री करने वाली खाद्य तेल कंपनी अडाणी विल्मर ने तेल की कीमतें कम करने की बात कही है। कम्पनी का कहना है कि तेल के दाम कम कर दिये गये हैं। अब अडाणी विल्मर के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी आंग्शू मलिक ने कहा है कि नई कीमतों वाली खेप बाजार में जल्द ही पहुंच जाएगी। जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।

किस प्रोडक्ट पर कितना कम हुआ दाम

फॉर्च्यून ब्रांड के तहत प्रोडक्ट की बिक्री करने वाली खाद्य तेल कंपनी अडाणी विल्मर के मुताबिक 195 रुपये प्रति लीटर बिकने वाला फॉर्च्यून सोयाबीन तेल का रेट कम होने के बाद 165 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। इसी तरह सूरजमुखी तेल के दाम 210 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 199 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

वहीं सरसों का तेल 195 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 190 रुपये प्रति लीटर तथा फॉर्च्यून राइस ब्रान तेल की कीमत 225 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 210 रुपये प्रति लीटर हो गई है। तेल के दाम घटने से उपभोक्ताओं को काफी फायदा होगा।

हुई थी बैठक

खाद्य तेल की कीमत को काबू करने के लिए खाद्य मंत्रालय द्वारा 6 जुलाई को बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में तेल कम्पनियो के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। जिसमें चर्चा के दौरान कहा गया कि विदेशों में गिर रहे खाद्य तेल की कीमत का लाभ देश के उपभोक्ताओं को दिया जाना चाहिए। खाद्य मंत्रालय के इस निर्देश का असर हुआ और तेल कम्पनी ने लगातार दूसरे माह भी खाद्य तेल की कीमत में कटौती कर लोगों को राहत पहुचा रही है।

Tags:    

Similar News