RRR और Pushpa की प्रोडक्शन कंपनी Lyca Productions के दफ्तर में ED का छापा!
ED Raids Lyca Productions: इंफोर्स्मेंट डायरेक्ट्रेट यानी ED ने Lyca Productions के चेन्नई दफ्तर में छापा मारा है;
ED Raids Lyca Productions: पुष्पा, RRR और पोन्नियिन सेल्विन जैसी बड़ी फिल्मों में पैसा लगाने वाली फर्म Lyca Productions के चेन्नई ऑफिस में ED ने छापा मारा है. पुलिस ने बताया है कि Lyca Production House के कई ठिकानों में ED की छापेमारी हो रही है. इस मामले में अबतक ना तो ED ने कोई बयान दिया है और ना ही Lyca की तरफ से कोई स्टेटमेंट दिया गया है. हालांकि ED ने छापेमारी की है तो मामला मनी लॉन्ड्रिंग का ही हो सकता है.
ईडी का लयका प्रोडक्शन में छापा
मंगलवार की सुबह की ED की टीम Lyca Production House के चेन्नई ऑफिस पहुंच गई. ED को देखते ही दफ्तर में खलबली मच गई. हालांकि कंपनी के मालिकों और अधिकारीयों ने ED को उसका काम करने दिया। बताया गया है कि ना सिर्फ चेन्नई बल्कि LYCA के कई ठिकानों में ED की विभिन्न टीमें छापेमारी कर रही हैं.
ये खबर अपडेट हो रही है.