Dragon Fruit Farming: ड्रैगन फ्रूट की खेती करने के लिए सरकार दे रही प्रतिएकड़ सवा लाख रूपये, किसान लें योजना का लाभ
Dragon Fruit Farming: हरियाणा सरकार किसानों को ड्रैगन फ्रूट की खेती करने पर 1.20 लाख रूपये अनुदान के रूप में तीन किस्तों में दे रही है।;
Dragon Fruit Farming: हरियाणा सरकार (Hariyana State Government) किसानों की आय बढ़ाने तथा प्रदेश में ड्रैगन फ्रूट (Dragon) की खेती को बढ़ावा देने के लिए विशेष योजना लेकर आई है। कहने का मतलब यह है कि सरकार ड्रैगन फ्रूटकी खेती करने पर किसानो को 1 लाख 20 हजार रूपये का अनुदान दे रही है। वहीं बताया गया है कि अगर किसान ड्रैगन फ्रूट की खेती (Dragon Fruit Farming) करते हैं तो उन्हें प्रतिएकड़ लाखों रूपये की आमदनी होगी। भारत में इस ड्रैगन फ्रूट को कमलम के नाम से जाना जाता है।
तीन किस्तों में मिलेगी रकम
जानकारी के अनुसार हरियाणा सरकार किसानों को ड्रैगन फ्रूट की खेती करने पर 1.20 लाख रूपये अनुदान के रूप में तीन किस्तों में देती है। इसमें 50 हजार रूपये पौधरोपण के लिए तो वहीं 70 हजार रूपये जल प्रणाली विकसित करने के लिए दिया जाता है। बताया गया है कि आवदेन के बाद जैसे ही आपका नाम स्वीकृत होगा उसके बाद पहले साल 30 हजार रूपये, दूसरे साल 10 हजार तथा तीसरे वर्ष फिर 10 हजार रूपये मिलेगें।
विदेशी है ड्रैगन फ्रूट
ड्रैगन फ्रूटविदेशी फल है। इसकी सबसे ज्यादी खेती विदेशों में थाईलैंड, फिलीपींस, मलेशिया, वियतनाम और अमेरिका में हो रही है। वहीं बताया गया है कि अब भारत के कई राज्यों में ड्रैगन फ्रूट की खेती हो रही है। इसमें कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात और आंध्र प्रदेश का नाम शामिल है। वहीं अब हरियाणा सरकार की ड्रैगन फ्रूट की खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है।
कम पानी में होती है खेती
जानकारी के अनुसार ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए ज्यादा पानी की आवश्यकता नही होती है। इसे कम पानी वाले क्षेत्रों में आसानी से उगाया और पर्याप्त उत्पादन लिया जा सकता है। वहीं बताया गया है कि इसकी खेती के लिए सभी तरह की मिट्टी उपयुक्त मानी गई है।
बहुत गुणकारी है ड्रैगन फ्रूट
ड्रैगन फ्रूट काफी महंगा बिकता हैं क्यों कि ड्रैगन फ्रूट में कई पोषक तत्व एक साथ पाये जाते हैं। बताया गया है कि ड्रैगन फ्रूट में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की क्षमता होती है। वहीं इसमें एंटीआक्सीडेंट, मैग्नीशियम, विटामिन ए, विटामिन सी, आयरन, कैल्शियम तथा फाइवर पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है।