Download e-PAN Card: घर बैठे ऐसे डाउनलोड करे ई- पैन कार्ड, ये है प्रोसेस!
पैन कार्ड हमारे जिंदगी का अहम हिस्सा है. Pan Card के बिना हम कोई काम नहीं कर सकते है.
How to download e-PAN Card: पैन कार्ड (Pan Card) हमारे जिंदगी का अहम् हिस्सा है. सरकारी हो या प्राइवेट काम सभी में पैन कार्ड की जरूरत होती है. पैन कार्ड बैंक खाता खोलने में हमारी मदद करता है. पैन कार्ड का हम इस्तेमाल आईडी प्रूफ के रूप में कर सकते हैं.
कभी-कभी ऐसा होता है की हमारा पैन कार्ड खो जाता है. और उसे वापस पाने में हमें कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. ऐसे में आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. आज हम आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे है जिसमे आप घर बैठे आसानी से कुछ स्टेप्स फॉलो करके इसका e-Version डाउनलोड कर सकते हैं.
ऐसे करे पैन कार्ड डाउनलोड
Step 1: ऑनलाइन पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप ऑफिशियल बेबसाइट https://www.utiitsl.com/ पर जाएं.
Step 2: इसके बाद आप PAN Card Services पर क्लिक करें. इसके बाद आपके पास ड्रॉप डाउन मेन्यू ओपन होगा. इसमें Apply PAN पर क्लिक करें.
Step 3: इसके बाद आपके सामने Download e-PAN ऑप्शन ओपन होगा जिस पर आप क्लिक करें.
Step 4: पेज ओपन होने के बाद आप उसमें सारे डिटेल्स भर दें.
Step 5: इसके बाद इसमें Capta पर क्लिक करके Submit करें.
Step 6: इसके बाद मोबाइल पर कैप्चा डालकर Mode of OTP चुनें.
Step 7: इसमें आप Both Email and SMS, Only Email और Only SMS में से कोई एक ऑप्शन चुन सकते हैं.
Step 8: इसके बाद आपके पास OTP आएगा जिसे आप Fill कर दें.
Step 9: इसके बाद आपके पास पेमेंट पेज ओपन होगा जिसमें आपको पेमेंट करना होगा. यहां आपको 8.26 रुपये का पेमेंट करना होगा.
Step 10: इसके बाद आपको OTP डालना होगा.
Step 11: इसके बाद Download e-PAN पर क्लिक करके ePAN डाउनलोड करें.
Step 12: आपका E- PAN डाउनलोड हो गया है.