क्या आपके पास है 10000 और 5000 हजार रूपए की ये नोट? जानिए!

10000 हजार रूपए की इस नोट को 1 अप्रैल 1935 में छापा गया था.;

Update: 2021-10-29 09:57 GMT

10 हजार की नोट 

भारत देश को आजाद हुए लगभग 75 साल बीत चुके है. इस बीच देश की सबसे बड़ी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की स्थापना को 86 साल बीत चुके है. वैसे तो आपने 1000, 500, 100 रूपए की नोट देखी है. लेकिन क्या आपने कभी 10000 रूपए और 5000 हजार रूपए की नोट देखी है. अगर नहीं तो चलिए आज हम आपको इस तरह की नोट दिखाते है. RBI देश का सबसे बड़ा बैंक है. इसकी शुरुआत 1 अप्रैल 1935 से हुई थी. ऐसे मौके पर हम आपको दिखा रहे है वो दो नोट जो अब लोगों को देखने को ही नहीं मिल पाते हैं. 



भारतीय रिजर्व बैंक ने कभी 5,000 रूपए का नोट जारी किया था. वर्ष 1954 में आरबीआई ने यह नोट जारी किया था. 




 आरबीआई ने वर्ष 1954 में ही 10,000 रूपए का नोट भी जारी किया था। यह नोट की फाइल फोटो है. 

Tags:    

Similar News