लौंग से करे चमत्कारी टोटके, पलभर में मिल जाएगी नौकरी, घर में होगा पैसा ही पैसा, शाहरुख़ खान के बगले जन्नत जैसा आपका भी होगा बगला, जानिए!

लौंग (Cloves) का इस्तेमाल ज्यादातर लोग व्यवहार के रूप में करते है.;

Update: 2022-01-01 06:04 GMT

लौंग (Cloves) का इस्तेमाल ज्यादातर लोग व्यवहार के रूप में करते है. लौंग को पूजा के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. आज हम आपको लौंग के टोटके के बारे में बताने जा रहे है. जिसमे हर समस्या का समाधान हो जाता है. चलिए जानते है कैसे? 

-यदि आपने किसी को उधार दिया है और वो लौटा नहीं रहा है तो आपको लौंग का एक टोटका करना होगा जिसके बाद वो खुद आपका पैसा लौटा देगा. अमावस्या या पूर्णिमा की रात को 11 या फिर 21 लौंग कपूर के साथ जलाएं. इसके बाद माता लक्ष्मी का ध्यान करें और उनको अपनी समस्या से अवगत कराएं.

-अगर आप बार-बार इंटरव्यू देने के बाद भी सफल नहीं हो पा रहे है तो घर से निकलते वक्त दो लौंग मुंह में रख दें और कार्यस्थल पर लौंग के कुछ अवशेष मुंह से फेंक दें. इसके बाद अपने ईष्टदेव का ध्यान करें और कार्य सलौंग के चमत्कारी लाभकारी टोटके, नौकरी से लेकर पैसों की समस्या होगी दूरफलता के लिए प्रार्थना करें.

-माता लक्ष्मी की पूजा करते समय हर रोज गुलाब के फूलों के साथ दो लौंग भी माता को अर्पित करें. अगर रोज संभव नहीं है तो शुक्रवार के दिन ऐसा करें. इसके अलावा 5 लौंग की कलियों को 5 कौड़ियों के साथ लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या फिर अलमारी में रख दें. ऐसा करने से घर में बरकत होगी और धन मार्ग का रास्ता खुलेगा.

नोट- यह सामान्य जानकारी है और मान्यताओं पर आधारित है। रीवा रियासत न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है। विशेषज्ञ से सलाह भी लें।

Tags:    

Similar News