Airtel ने फिर छोटा रिचार्ज पैक लाकर मचाया धमाल ? JIO और VI तो हो जाएंगे कंगाल

AIRTEL का सबसे सस्ता 49 रूपए वाला प्लान वापस आगया है, ये अफवाह है या सच जानें

Update: 2021-09-26 08:27 GMT

AIRTEL 

स्मार्ट फोन यूज़र्स में AIRTEL के एक पुराने पैक को लेकर बवाल मचा हुआ है, एक ज़माना था जब मात्र 49 का रिचार्ज करने पर एयरटेल अपने ग्राहकों को आउटगोइंग और इनकमिंग की वेलिडिटी सहित कालिंग डाटा भी उपलब्ध कराती थी, बाद में इस छोटे रिचार्ज पैक को एयरटेल ने बदल कर 79 रूपए का कर दिया। अब बाजार में ऐसी चर्चाएं हो रही हैं की एयरटेल ने फिर से अपना छोटा रिचार्ज पैक वापस से एक्टिव कर दिया है। ये जानकारी वाकई में सच है या फिर कोई अफवाह आइये जानते हैं। 


अब एयरटेल के सबसे छोटे 49 वाले पैक की वापसी होने और में उपभोक्ताओं का इस पैक को लेकर हो रहा कन्फ्यूज़न दूर करने के लिए हमने भी थोड़ी रिसर्च की, हमे पता पता चला की एयरटेल के सबसे छोटे रिचार्ज पैक को लेकर यूज़र्स में भ्रांतिया फैली हुई है, असल में 49 वाला रिचार्ज पैक अभी भी एयरटेल की वेबसाइड पर साइड लिस्टेड है लेकिन ये वर्किंग नहीं है, कुल मिला कर एयरटेल ने अपना पुराना 49 वाला रिचार्ज पैक को दोबारा से एक्टिव नहीं किया है। 


क्योंकि इस छोटू रिचार्ज पैक की जानकारी अभी भी वेबसाइट और ऐप में दिखाई पड़ती है इसी लिए यूज़र्स को लगता है की ये पैक अभी भी काम कर रहा है, मगर जैसे ही आप 49 वाले रिचार्ज ऑप्शन में जाएंगे तो आपको इस पैक के बंद होने की जानकारी दी जाएगी, TRAI के नियमों के अनुसार एयरटेल ने अपने पुराने रिचार्ज प्लान को वेबसाइट से अभी तक हटाया नहीं है.


TRAI के नियमों की बात करें तो कोई भी टेलिकॉम कंपनी प्लान जारी करने के बाद 6 महीने तक उसे हटा नहीं सकती, और ना ही कीमत बढ़ा सकती है.

49 वाले सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान के बदले एयरटेल ने 79 वाला रिचार्ज पैक लांच किया है, जहाँ 49 का रिचार्ज करने पर यूज़र्स को 38 रूपए का टॉक टाइम और  100 MB डाटा 28 दिनों के लिए मिलता था वहीँ अब ७९ का रिचार्ज करने पर एयरटेल यूज़र्स को 64 रूपए का टॉक टाइम मिलता है बाकि ये रिचार्ज भी 28 दिनों के लिए एक्टिव रहता है.

Tags:    

Similar News