MP में अब ड्रोन पायलेट बनकर संवारें अपना भविष्य, कमांए 30 हजार महीना, खुला पहला स्कूल

ड्रोन के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार कार्य कर रही है।;

Update: 2022-03-21 16:59 GMT

Drone Pilot Training in MP: मध्य प्रदेश के बेरोजगार युवकों को रोजगार मुहैया कराने तथा ड्रोन के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार कार्य कर रही है। मध्य प्रदेश में खुलने वाले 5 ड्रोन स्कूल में से एक का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कर दिया गया है। कहा गया है कि ड्रोन स्कूल के खुल जाने से प्रदेश का बेरोजगार इससे बेहतर रोजगार प्राप्त कर सकता है। उसे हर महीने 30 हजार से ज्यादा की कमाई होगी। इसमें कोई दो राय नहीं है क्योंकि ड्रोन का उपयोग कृषि तथा व्यावसाइक क्षेत्र में होने से काम की कमी नही होगी।

कहाँ हुआ शुभारंभ

जानकारी के अनुसार पहले ड्रोन स्कूल का शुभारंभ ग्वालियर में हो गया है। इसके बाद प्रदेश में 4 अन्य ड्रोन स्कूल खोले जायेंगे। जिसमें प्रदेश के 12वी पास नौजवानों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह कार्य राज्य सरकार नई स्टार्टअप नीति के तहत करने जा रही है।

कार्यक्रम मे यह रहे मौजूद

ड्रोन स्कूल का शुभारंभ ग्वालियर के माधव प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान में पहले ड्रोन स्कूल का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर तथा केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहे।

सीएम शिवराज ने कहा कि यह बडे ही खुशी का पल है जब प्रदेश में ड्रोन स्कूल का शुभारंभ हो रहा है। प्रदेश के बेरोजगारों को इसका लाभ मिलेगा। साथ ही उन्होन भरोषा दिलाते हुए कहा कि इस योजना को धरातल पर लाने के लिए सरकार हर सम्भव सहायता देगी।

किसानों को होगा फायदा

केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि भारत सरकार कृषि विभाग में ड्रोन नीति जारी कर दी है। उन्होने कहा कि 12वीं पास देश का युवा 4 लाख रूपये का अनुदान प्राप्त कर ड्रोन पायलेट के रूप मे अच्छा रोजगार पा सकता है। वहीं कहा कि अगर कोई कृषि स्नातक छात्र ड्रोन की कोई इकाई करना चाहता है तो उसे 5 लाख रूपये तक का अनुदान दिया जायेगा। वहीं अगर ड्रोन संस्थान की स्थापना की जाती है तो 100 प्रतिशत का अनुदान दिया जायेगा।

Tags:    

Similar News