Dearness allowance calculation: महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद सैलरी कितनी बढ़ जाएगी, आइये बुद्धि दौड़ाते हैं
Dearness allowance calculation: केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है इसी के साथ केंद्रीय सरकारी नौकरी करने वालों की सैलरी भी बढ़ गई है;
Dearness allowance calculation: केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। इसी के साथ कर्मचारियों की तनख्वाह में भी बढ़त हुई है। लेकिन महंगाई भत्ता बढ़ने से सैलरी कितनी बढ़ गई है ये कैसे पता चले, इसी लिए तो हमने ये आर्टिकल लिखा है । आइये जानते हैं भत्ता बढ़ने के बाद अपने वेतन का वजन कितना भारी हो गया है। चलिए थोड़ा बुद्धि दौड़ाते हैं।
3 फीसदी बढ़ाने का निर्णय हुआ है
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए केंद्र सरकार ने दिवाली का तोहफा दिया है। सरकार ने महंगाई भत्ते में 3% की बढ़त की है। 7th Pay Commission के तहत अब सभी सेंट्रल गवर्नमेंट की नौकरी करने वाले कर्मचारियों और पेंशनर्स को 31% की दर से DA और DR का भुगतान होगा। अक्टूबर महीने में इसका भुगतान किया जाएगा। अक्टूबर की सैलरी में DA का भुगतान 31% तक की दर से होगा और बाकी 3 महीनों का एरियर (जुलाई,अगस्त,सितंबर) भी दिया जाएगा। इसके बाद कर्मचारी अपनी बेसिक पे और ग्रेड के हिसाब से सैलरी के इजाफे का का अनुमान लगा सकते हैं।
कैसे होता Dearness Allowance calculation
कर्मचारियों के DA किश्त का भुगतान दिवाली के पहले हो जाएगा। लेकिन आपके लिए ये जानना ज़रूरी है कि ये केल्क्युलेट कैसे किया जाएगा। देखिये महंगाई भत्ता (DA Hike) 3% बढ़ा है जो सिर्फ बेसिक सेलरी में गिना जाता है। जैसे अगर किसी की बेसिक पे 20000 रुपए है तो उसका 3% मतलब 600 रुपए बढ़ जाएगा।
इस फॉर्मूले से होगी गड़ना (Dearness allowance calculation)
महंगाई भत्ते की गड़ना करने के लिए (Dearness allowance calculation) एक फार्मूला है जो ये है { (पिछले 12 महीने के आल इंडिया कंज़्यूमर प्राइज़ इंडेक्स (AICPI) का औसत - 115.76 /115.76} x 100 .अब अगर पब्लिक सेक्टर यूनिट में काम करने वालों के बारे में बात करें तो इसका केल्क्युलेशन कुछ ऐसे होगा (महंगाई भत्ता का प्रतिशत =(बीते 3 महीने के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का औसत (बेस ईयर 2001=100)-126.33))x 100
कितनी सैलरी बढ़ेगी
7th pay matrix के अनुसार ऑफिसर ग्रेड की सैलरी में ज़्यादा इजाफा होगा। जैसे अगर किसी की बेसिक पे 31550 रुपए है और महंगाई भत्ता 31%-9781 रुपए हर महीने अभी तक DA का भुगतान 28%-8834 रुपए, 3% महंगाई भत्ता बढ़ने पर 947 रुपए ज़्यादा आएंगे।