Cryptocurrency: 1000 रूपए 24 घंटे में बन गए 2.37 करोड़ रूपए, इस क्रिप्टो कॉइन ने मचा दिया धमाल
Cryptocurrency News in Hindi: क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया बेहद ही अजीब है. किसी को एक झटके में करोड़पति तो किसी को जमीन में ला पटकती है.;
Cryptocurrency News in Hindi: क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) की दुनिया बेहद ही अजीब है. किसी को एक झटके में करोड़पति तो किसी को जमीन में ला पटकती है. कुछ ही घंटो में क्रिप्टोकरेंसी आपको मालामाल और कंगाल कर सकती है. क्रिप्टोकरेंसी (Micro Token) में कभी भी अचानक से उछाल आ जाता है तो कभी भी गिरावट. ऐसी कई क्रिप्टोकरेंसी है जो महज 24 से 48 घंटे में हजारो गुना रिटर्न दे जाती है. एक क्रिप्टो कॉइन (Crypto Coin) तो ऐसी भी है जिसमें सिर्फ 24 घंटे के अंदर दो लाख पैंतीस हजार (2,35,000%) से भी अधिक प्रतिशत का उछाल आया है. यानि इस क्रिप्टोकरेंसी में 1 हजार रूपए का निवेश करने वाला व्यक्ति एक दिन के भीतर 2.35 करोड़ रूपए बना चुका है. हालांकि, क्रिप्टोकरेंसी में निवेश (Investment in Cryptocurrency) एक रिस्क और जोखिम से भरा हुआ कदम होता है. सभी लोग ऐसे माइक्रो टोकन (क्रिप्टोकरेंसी) से पैसा नहीं बना पाते हैं. कई लोग अपने पैसे गवां भी देते हैं.
24 घंटे में 2,35,000 फीसदी का उछाल
स्क्विड गेम्स बेस्ड SQUID (स्क्विड) और Kokoswap (KOKO) क्रिप्टोकरेंसीज में भी पिछले कुछ समय में तेज उछाल (cryptocurrency boom) आया है. पिछले 24 घंटे में 2,35,000 फीसदी से ज्यादा रिटर्न देने वाली क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम मेटा (Ethereum Meta) है. इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में क्वॉइन मार्केट कैप (Coin Market Cap) के डेटा के हवाले से बताया गया है कि इथेरियम मेटा में 24 घंटे में 2.35 लाख पर्सेंट से ज्यादा उछाल आया है.
0.0001194 डॉलर के स्तर पर पहुंच गई इथेरियम मेटा
डिजिटल टोकन इथेरियम मेटा (Digital Token Ethereum Meta) पिछले 24 घंटे में 0.00000005033 डॉलर से 0.0001194 डॉलर के स्तर पर पहुंच गया. बाद में यह क्रिप्टोकरेंसी 0.00006449 डॉलर के लेवल पर पहुंच गई. इस क्रिप्टोकरेंसी (Digital Token) का टोटल मार्केट कैप (Total Market Cap of Ethereum Meta Cryptocurrency) 85 लाख डॉलर से कुछ ज्यादा ही है. पिछले 24 घंटे में इसके ट्रेडेड वॉल्यूम में 160 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है.
Ethereum Meta Crypto Coin की टोटल सप्लाई 99,000,000,000 है जो कि इस टोकन की मैक्सिमम लिमिट है. डेटा बताते हैं कि 50.01 बिलियन इथेरियम मेटा टोकन्स सर्कुलेशन में थे. क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में इथेरियम मेटा (Ethereum Meta) नया नाम नहीं है. यह करीब 3 साल से है.