Crypto Currency: आखिर क्यों निवेशक क्रिप्टोकरेंसी में इंटरेस्ट खो रहें, जानें बड़ी वजह

Crypto Currency: आजकल क्रिप्टो मार्केट (Crypto Market) में काफी उथल-पुथल देखने को मिल रही है.;

Update: 2022-06-10 06:51 GMT

Why are people losing interest in Bitcoin?/What is the main reason people are not interested in Cryptocurrencies?: आजकल क्रिप्टो मार्केट (Crypto Market) में काफी उथल-पुथल देखने को मिल रही है, जिन निवेशकों ने बिटकॉइन (Bitcoin) सहित बहुत से क्रिप्टोकरेंसीज (Cryptocurrencies) पर निवेश किया था उनको इस समय नुकसान हो रहा है। निवेशक नुकसान झेल कर भी मार्केट से निकलने की तैयारी में है, एक डिजिटल एसेट फर्म (Digital Asset Firm) के अनुसार जिन निवेशकों ने मौजूदा रेट से कम पर निवेश किया हैं, उन्हें भी मार्च 2020 के बाद का सबसे निचला स्तर देखने को मिल रहा है।

जानिए क्यों आई गिरावट?

दरअसल पूरे वर्ष crypto की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है, जिसके पीछे बहुत से कारण हैं जैसे कि फेडरल रिजर्व ने प्रोत्साहन की पैकेज को वापस लिया और महंगाई को काबू में रखने के लिए ब्याज की दरों में इजाफा किया गया। ऐसी संपत्तियां जिनमें हाई रिस्क था उनके लिए माहौल पूरी तरह से विपरीत हो चुका था, लेकिन बात करें क्रिप्टो करेंसी की तो इन्हें बहुत नुकसान हुआ। इस पूरे वर्ष में अब तक बिटकॉइन में लगभग 30 फ़ीसदी तक गिरावट दर्ज की जा चुकी है, वहीं दूसरी तरफ Ether में 50 फ़ीसदी तक गिरावट आ चुकी है। आपको बता दें जो लोग बिटकॉइन की माइनिंग करते हैं, उन्होंने भी टोकन की बिक्री शुरू कर दी है इसके पीछे वजह यह है कि उन्हें crypto में जल्दी गिरावट होती दिख रही है।

क्या कहना है विशेषज्ञों का?

Kresta Holdings से संबंध रखने वाले Kara Murphy के अनुसार क्रिप्टो करेंसी ज्यादातर मॉनिटरी साइकिल पर आधारित है जोकि ट्रेडिशनल असेट क्लास को बहुत ज्यादा हिट करता रहा है। क्रिप्टो की कीमतों में आने वाले उछाल से इस बात का पता चलता है कि उन्हें रुपए पैसे से जुड़ी ईजी पॉलिसीज से बहुत ज्यादा फायदा हुआ है और इस समय जबकि पैसा सिस्टम बाहर आ रहा है तो क्रिप्टो में बहुत ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है।

Tags:    

Similar News