करोड़पति: निवेशकों को अजंता फार्मा और नैटको फार्मा ने बना दिया अमीर, दिया शानदार रिटर्न
निवेश के लिए फार्मा सेक्टर हमेशा से ही एक डिफेंसिव सेक्टर माना गया है। लेकिन इसी फार्मा सेक्टर के 2 शेयर ऐसे हैं, जो कुछ साल पहले तक ₹10 से कम पर मिल रहे थे।
रीवा रियासत, दिल्ली: निवेश के लिए फार्मा सेक्टर हमेशा से ही एक डिफेंसिव सेक्टर माना गया है। लेकिन इसी फार्मा सेक्टर के 2 शेयर ऐसे हैं, जो कुछ साल पहले तक ₹10 से कम पर मिल रहे थे। अगर उस वक्त इन शेयरों में थोड़ा भी निवेश किया गया होगा, तो आज वह बहुत ही अधिक हो गया होगा। शेयर बाजार में अगर अच्छी कंपनी में निवेश किया जाए तो बाद में शानदार रिटर्न मिलता है। आज हम आपको इस आर्टिकल में दो फार्मा सेक्टर के शेयर कौन से हैं, और इन शेयरों में निवेशकों को कितना फायदा कराया बताएंगे।
फार्मा सेक्टर की कंपनियों के नाम
फार्मा सेक्टर की कंपनियां है अजंता फार्मा और नैटको फार्मा। कभी यह दोनों कंपनियों के शेयर ₹10 से कम पर ट्रेड हो रहे थे। वहीं आज इन शेयरों ने हजारों फ़ीसदी का रिटर्न दिया है।
नैटको फार्मा
नैटको फार्मा के शेयर ने दमदार रिटर्न दिया है। नैटको फार्मा का शेयर 6 मार्च 2009 को एनएसई पर 8.50 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। वहीं यह शेयर अब ₹832 के आसपास ट्रेड कर रहा है। इस कंपनी ने बीते 13 साल से करीब 10,000 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है। अगर आपने इस शेयर में 6 मार्च 2009 को ₹100000 का निवेश किया तो आज उसकी वैल्यू करीब एक करोड रुपए हो गई है। वहीं नैटको फार्मा के शेयर ने 1 साल में अपना न्यूनतम लेवल 771.50 रुपए और उच्चतम स्तर 1,189 रुपए का बनाया है।
अजंता फार्मा
अजंता फार्मा का शेयर 6 मार्च 2009 को एनएसई पर करीब 6.71 रुपये ट्रेड हो रहा था। वहीं यह शेयर आज करीब ₹2000 के स्तर पर ट्रेड हो रहा है। इस शेयर ने 13 साल में करीब 30,000 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है।
अगर आपने इस शेयर में 6 मार्च 2009 को ₹100000 का निवेश किया तो आज उसकी वैल्यू करीब 3 करोड रुपए हो गई है। इस शेयर ने 1 साल में ही अपना न्यूनतम लेवल 1,660 रुपए का और उच्चतम का स्तर 2,435 रुपए का बनाया हुआ है।