Chilli Price Hike: महंगा होगा घर का जायका, मिर्च के तीखे हो रहे दाम, यह है बड़ी वजह

Chilli Crop Virus Attack: मिर्च में वायरस अटैक होने के चलते उत्पादन कमजोर होने से बढ़ रहे है दाम.

Update: 2022-09-16 13:30 GMT

Green Chilli Price Hike : खाने में अगर हल्का तीखा पन हो तो जायका का स्वाद और भी शानदार हो जाता है, लेकिन लगातार मिर्च के बढ़ते दाम (Chilli Price Hike) से आपका जायका भी महंगा हो रहा है। दरअसल मिर्च की फसल पर व्हाइट फ्लाई जेसिड (White Fly Jassid) ने अटैक कर दिया है। इससे मिर्च की फसल 50 प्रतिशत से ज्यादा खराब हो गई है। इसका असर मिर्च के रेट (Chilli Rate) पर सीधे पड़ रहा है।

250 रूपये किलो पहुंचा दाम

एमपी के मालवा-निमाड़ में मिर्च की खेती किसान बहुतायत में करते है और यहां की लाल और हरी मिर्च मंडियों में पहुंचती है। तो वहीं मिर्च में वायरस अटैक (White Fliy Jassid Attack In Chilli Crop) से खराब होने के चलते मिर्च के भाव 250 रुपए किलो (Mirch Price Per Kg) से भी ऊपर तक जा सकते हैं।

यहां भी घटी पैदावार

देश के आंध्रप्रदेश में भी मिर्च के सबसे बड़े उत्पादक राज्य के रूप में जाना जाता है, लेकिन वायरस का असर यहां की मिर्च पर भी पड़ रहा है। जिससे पैदावार पर असर की खबरें आ रही हैं। किसानों का कहना है कि मिर्च में लग रहे कीड़ों के चलते उन पौधों को खेतो से हटाया जा रहा है। जिसमें वायरस का असर है। जिससे उत्पादन काफी कम हो गया है।

लगातार मिर्च पर पड़ रहा असर

मालवा-निमाड़ के मिर्च उत्पादक किसानों का कहना है कि पिछले साल बेमौसम बारिश की वजह से फसल खराब हो गई थी। इस बार अच्छी पैदावार की उम्मीद थी, लेकिन वायरस के अटैक से पौधे उखाड़कर फेंकना पड़ गए। जिस फसल पर वायरस का अटैक नहीं है, उसे बचाने के लिए ऐसा करना जरूरी है।

मंडियों में घट रही आवक

व्यापारियों का कहना है कि मिर्च की आवक घटी है तो वही दूसरी जगह से मिर्च का कारोबार करने के कारण ट्रांसपोर्ट पर भी खर्च लग रहा है। यही वजह है कि मिर्च के दाम लगातार बढ़ रहे है।

Tags:    

Similar News