Cheapest Mobile Recharge Plan: अब किस कंपनी के रिचार्ज प्लान सबसे सस्ते, देखें पूरी रेट लिस्ट

Cheapest Mobile Recharge Plan: तीनो कंपनियों ने एक के बाद एक अपने रिचार्ज प्लान की कीमत बढ़ा दी, लोग अब इन नेटवर्क प्रोवाइडर्स को छोड़ने की बात कह रहे हैं

Update: 2021-11-29 08:17 GMT

Cheapest Mobile Recharge Plan: Jio, Airtel, और Vi ने तो अपने रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए हैं ये तीन ही कंपनियां हैं जिनके सबसे ज़्यादा यूज़र्स हैं, तीनों कंपनियों ने कालिंग सहित डेटा पैक को महंगा कर दिया है, लोग भड़क गए हैं और इसे मोनोपोली कह रहे हैं, यूज़र्स अब अपना सिम किसी और दूसरे नेटवर्क प्रोवाइडर में पोर्ट कराने की बात भी कहने लगे हैं। सवाल ये है कि अब सस्ते रिचार्ज प्लान देने वाली कंपनी कौन सी बची है तो चलिए जानते हैं, कौन सी कंपनी सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान दे रही है। 

जियो ने 21% तक अपने पैक की प्राइज़ बढ़ा दी है 

एयरटेल और Vi के बाद जियो ने भी 21%तक अपने पैक की प्राइज़ बढ़ा दी जिसके बाद जो सबसे छोटा पैक 75 रुपए का होता था वो एक दिसम्बर के बाद 91 रुपए का हो जाएगा। जियो का 129 रुपए वाला पैक 155 जाएगा, इसके अलावा 399 रुपए वाला पैक 479, 1299 वाला 1559, और 2399 वाला प्लान अब 2879 में मिलेगा। इसके साथ डेटा-टॉप-अप की प्राइज़ भी बढ़ा दी गई है। 6GB वाले प्लान के लिए अब 51 रुपए नहीं 61  रुपए देने पड़ेगे इसके अलावा 12GB के लिए 121 रुपए चुकाने पड़ेगे 50GB का डेटा टॉप अप के लिए 251 की जगह 301 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। 

तो किसका प्लान स्बसे सस्ता हुआ (Jio vs Airtel vs Vi)

रेट बढ़ने के बाद भी जियो के प्लान  कंपनियों की तुलना में सबसे सस्ता है, एयरटेल और Vi के रिचार्ज पैक की कीमत लगभग एक जैसी है लेकिन जियो दोनों कंपनियों से अभी भी सबसे सस्ते प्लान ऑफर कर रहा है। 



कंपनियों ने क्यों महंगे कर दिए रिचार्ज प्लान 

टेलिकॉम मामलों के एक्सपर्टऔर कॉम फर्स्ट के डाइरेक्टर महेश उप्पल का कहना है कि 'भारत में टेलिकॉम कंपनियों 2 समस्याएं हैं पहली है एवरेज रेवेन्यू पर यूजर दुनिया भर में सबसे कम भारत में हैं कंपनी चाहती है कि एवरेज रेवेन्यू पर यूजर का ग्राफ आगे बढे, कंपनियों ने दाम नहीं बढ़ाया तो उन्हें लॉस का सामना करना पड़ेगा। वहीँ दूसरी समस्या ये है कि लोगों के लिए दाम काफी मायने रखता है और अपने रिचार्ज पैक पर खर्चा एक सिमित लेवल पर करना चाहता है। 

Tags:    

Similar News