Central Government ने बदला ये नियम, अब मोबाइल SIM Card को Postpaid से Prepaid या प्रीपेड से पोस्टपेड में बदलवाने में नहीं आएगी कोई दिक्कत
सिम कार्ड लेने में कंपनी की तरफ से बढ़ रहे कई उलझनों से निजात दिलाने के लिए केंद्र सरकार (Central Government) ने बड़ा फैसला लिया है.;
नई दिल्ली : सिम कार्ड लेने में कंपनी की तरफ से बढ़ रहे कई उलझनों से निजात दिलाने के लिए केंद्र सरकार (Central Government) ने बड़ा फैसला लिया है. बता दे की 15 सितम्बर को हुई बैठक में मोदी सरकार ने मोबाइल सिम कार्ड (Mobile Sim Card) को लेकर फैसला लिया है. दरअसल नए कनेक्शन लेने या प्रीपेड से पोस्पेड और पोस्पेड से प्रीपेड कराने में कई परेशानियो का सामना करना पड़ता था. ऐसे में मोदी सरकार ने अब कहा है की बार-बार आपको KYC या फिजिकल फॉर्म भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
बता दे की अब टेलिकॉम कंपनियां फॉर्म भरने का यह काम डिजिटल माध्यम के जरिए कर सकेंगी. केंद्र सरकार के इस फैसले को कैबनेट से मंजूरी मिल गई है. जानकारी के मुताबिक अब किसी भी तरह के कोई भी कागजात जमा नहीं होंगे. अब आपका KYC पूरी तरह से डिजिटल होगा.
अब सिम कंपनी के के ऐप में कागज अपलोड कर देने होंगे, जिनके आधार पर आपकी KYC हो जाएगी. सेल्फ KYC के लिए आपको महज 1 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा.