Cement Bricks Business Idea: शुरू करें सीमेंट-ईट बनाने का कारोबार, घर बैठे होगी मोटी कमाई

Cement Bricks Business Idea: शुरू करें सीमेंट-ईट बनाने का कारोबार, घर बैठे होगी मोटी कमाई! Start the business of making cement bricks, earn big money sitting at home;

Update: 2022-07-03 11:29 GMT

Cement Bricks Business Idea: शहरों में पक्के घर का निर्माण आम बात है। लेकिन अब गांव में भी कोई कच्चे घर का निर्माण नहीं करता। एक तो कच्चे घर के निर्माण में लागत बढ़ी हुई है। वही लकड़ी तथा अन्य जरूरी सामग्री उपलब्ध नहीं हो पाती। पक्का मकान भले ही लागत में थोड़ा ज्यादा पड़ता है लेकिन उसकी सेवा लाइफटाइम की रहती है। ज्यादा मेंटेनेंस भी नहीं है। ऐसे में घर बनाने में सर्वाधिक उपयोग होने वाली ईट (Bricks) का कारोबार घर बैठे शुरू किया जा सकता है। क्योंकि गांवों में ईट की मांग बढ़ी हुई है।

फायदे का है बिजनेस

ईट बनाने का कारोबार बहुत ही बढ़िया बताया जाता है। इसमें ज्यादातर सामान स्थानीय स्तर पर मिल जाते हैं जिससे प्राफिट ज्यादा होता है। एक अनुमान के मुताबिक Cement Bricks बनाने में 3. 50 से 4 रुपए की लागत आती है। अगर इस ईट को 5 या 6 रुपए में बेचा जाए तो हर दिन 10 से 15 हजार रुपए की कमाई की जा सकती है वह भी घर बैठे।

Full View

क्या है लागत

कहा गया है कि अगर आपके पास छोटी खाली पड़ी जमीन है उसमें सीमेंट बनाने का कारोबार शुरू किया जा सकता है। बताया गया है कि छोटे स्तर पर शुरुआती दिनों में अगर करीब 3 लाख रुपए खर्च किए जाए तो सीमेंट ईट बनाने का कारोबार शुरू किया जा सकता है।

सीमेंट की ईंट बनाने का कारोबार शुरू करने के लिए रा मटेरियल के अलावा मैटेरियल मिक्स करने की मशीन, बालू, सीमेंट, पानी की व्यवस्था, मजदूर, तुरंत की बनी हुई ईट रखने के लिए जगह का होना आवश्यक है।

Tags:    

Similar News