Card less Cash Withdrawal Rule: आरबीआई ने की पहल! अब बिना एटीएम करें ट्रांजैक्शन

Cardless Cash Withdrawal: हमेशा की तरह आरबीआई (RBI) अपने ग्राहकों के हित में एक शानदार एक्सपीरियंस लेकर आया है।

Update: 2022-05-21 08:58 GMT

Cardless Cash Withdrawal: आरबीआई (RBI) अपने ग्राहकों के हित में एक शानदार एक्सपीरियंस लेकर आया है। आरबीआई के सभी बैंकों के ग्राहकों को एटीएम पर इंट्रॉपरेबल कार्डलेस कैश विथड्रॉल (Interoperable Card-less Cash Withdrawal) की सुविधा देने को कहा है। बैंक के ग्राहको के लिए ये बड़ी सुविधा होगी। इस सुविधा के होने के बाद आप किसी भी बैंक के एटीएम से बिना डेबिट कार्ड (Debit Card) के आसानी से पैसे निकाल पाएंगे। और साथ ही आरबीआई बैंक कस्टमर के बैंकिंग एक्सपीरियंस लगातार बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।

इतना लगेगा चार्ज 

इस तरह का ट्रांजैक्शन करने पर इंटरचेंज की और कस्टमर चार्ज (Cardless Transaction Charge) को लेकर एक निर्धारित सर्कुलर को छोड़कर कोई अन्य चार्ज नहीं लगेगा। वही आईसीसीडब्ल्यू ट्रांजैक्शन मैं पैसे निकालने की सीमा रेग्युलर ऑन-अस ऑफ/अस एटीएम विथड्रॉल की तर्ज पर होगा। इसके साथ ही ट्रांजैक्शन फेल होने पर हार्मोनाइजेशन ऑफ टर्न अराउंट टाइम (Harmonization of Turnaround Time) का नियम पहले की तरह लागू होगा।

आरबीआई ने एक नोटिफिकेशन में कहा

आरबीआई ने एक नोटिफिकेशन में कहा है कि सभी बैंक WLAOs और एटीएम नेटवर्क अपने एटीएम पर आईसीसीडब्ल्यू (ICCW)की सुविधा उपलब्ध कराएंगे। इसके साथ ही एनपीसीआई (NPCI) को सभी बैंकों और एटीएम नेटवर्क के साथ यूनिफाइनड पेमेंट्स इंटरफेस के इंटीग्रेशन (UPI Integration) की सलाह भी दी गई है। यूपीआई का उपयोग कस्टंमर कार्डलैस कैश विड्रॉल (Cardless Cash Withdrawal) के प्रोसेस में अथॉराइजेशन के लिए किया जाएगा जबकि सेटलमेंट नेशनल फाइनेंशियल स्वीच/ एटीएम नेटवर्क के आधार पर होगा।

ऑन-अस बेसिस

वर्तमान में कुछ बैंक अपने ग्राहकों को अपने ही एटीएम पर बिना कार्ड के पैसे निकालने की सुविधा देते हैं। जिसे ऑन-अस बेसिस भी कहा जाता है।

ट्रांजैक्शन करने में मिलेगी सुविधा

अप्रैल 2022 को आरबीआई ने अपनी पॉलिसी रिव्यू मीटिंग के दौरान सभी बैंकों के एटीएम से यूपीआई फैसिलिटी के आधार पर कार्डलेस कैश विथड्रॉल की फैसिलिटी शुरू करने का फैसला किया है। जिससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. अब एटीएम घर पर भूल जाने के बाद भी आसानी से ट्रांजैक्शन कर सकते हैं और सुरक्षा भी।

Tags:    

Similar News