Maruti Suzuki Company ने शुरू किया कार ड्राइविंग कोर्स
भारत की प्रसिद्ध कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी करा रही है ड्राइविंग कोर्स
यदि आप कार खरीदने की योजना बना रहे हैं लेकिन आप यह नहीं जानते कि ड्राइविंग कैसे की जाती है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं। भारत की प्रसिद्ध कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी करा रही है ड्राइविंग कोर्स। इस कोर्स में एडमिशन लेकर आप एक प्रोफेशनल कार ड्राइवर बन सकते हैं और ट्रैफिक नियमों का पालन कर सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं इस कोर्स के बारे में;
कोर्स की जानकारी (Course information)
मारुति सुजुकी ड्राइविंग स्कूल (Maruti Suzuki Driving School) में 4 तरह के कोर्स है। आपको बता दें कि कंपनी द्वारा खासकर उन लोगों के लिए ड्राइविंग स्कूल की स्थापना की गई है जो बिल्कुल गाड़ी नहीं चला पाते या जिनमें गाड़ी चलाने का आत्मविश्वास नहीं है। ये चार कोर्स है-
लर्नर एक्सटेंडेड ट्रैक कोर्स (Learner Extended Track Course)
इस कोर्स को उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जिन्होंने कभी का ड्राइविंग नहीं की है। इस कोर्स की अवधि 26 दिनों की है। इस कोर्स के अंतर्गत चार थ्योरी सेशन, 20 प्रैक्टिकल सेशन और 5 सिम्युलेटर सेशन होंगे। लर्नर डिटेल्ड ट्रैक कोर्स की अवधी है 31 दिन।कोर्स की फीस की बात करें तो आपको इसके लिए ₹7500 देने होंगे।
लर्नर स्टैंडर्ड ट्रैक कोर्स (Learner Standard Track Course)
यह कोर्स खासकर उन लोगों के लिए है जो ना तो ड्राइविंग कर पाते हैं और ना ही उन्हें कंप्लीट ट्रैफिक रूल्स के बारे में पता है। इस कोर्स के अंतर्गत आपको पूरे ट्रैफिक रूल्स (Traffic rules) की जानकारी दी जाएगी और ऑन रोड ड्राइविंग की प्रैक्टिकल जानकारी भी मिलेगी। इस कोर्स के अंतर्गत 4 थ्योरी सेशन, 10 प्रैक्टिकल सेशन और पांच सिम्युलेटर सेशन होंगे। कोर्स की अवधि है 21 दिन। इस कोर्स की फीस है ₹5500।
Advance course
इस कोर्स में वो लोग एडमिशन ले सकते हैं जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस है, लेकिन उन्हें अपनी ड्राइविंग पर कॉन्फिडेंस नहीं है। इसमें एक प्रैक्टिकल टेस्ट भी होता है। कोर्स के अंतर्गत दो थ्योरी सेशन और 6 प्रैक्टिकल सेशन शामिल है। इस कोर्स को करने के लिए आपको ₹4000 की फीस देनी होगी।
लर्नर डिटेल्ड ट्रैक कोर्स (Learner Detailed Track Course)
31 दिनों के इस कोर्स में आप बेसिक ट्रेफिक रूल्स (Basic traffic rules) को जानेंगे। इसके साथ-साथ ऑन रोड ड्राइविंग और सिम्युलेटर के जरिए आप ड्राइविंग करने का प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस भी पा सकेंगे। इतना ही नहीं इस कोर्स के अंतर्गत आप परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस (Permanent Driving License) को प्राप्त करने हेतु आरटीओ का ड्राइविंग एग्जाम भी दे सकते हैं। इस कोर्स की फीस है मात्र ₹9000।