शादी हुई कैंसिल तो मिलेगे 10 लाख रूपये, जानिए कैसे?

कोरोना में शादी रोकने पर उसमें आने वाला खर्च बीमा कपनी वहन करेगी.;

Update: 2021-12-31 05:55 GMT

नई दिल्ली। पिछले दो वर्षो से कोरोना के चलते लोगो को शादी रोकनी पड़ रही है। शादी की पूरी तैयारी होने के बाद भी अगर अब कोरोना की वजह से आपकों को शादी रोकनी पड़ती है तो उसका नुकसानी खर्च बीमा कंपनी उठाएगी।

दरअलस दुनियाभर में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के कारण फिर से दहशत है। भारत में भी ओमिक्रॉन के मामले लगातार रहे हैं। जिससे तीसरी लहर की संभावना बन रही है। ऐसी स्थित में लोगो को अपने तय कार्यक्रम यानि की शादी-विवाह भी रोकने पड़ सकते है। तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारों ने भी सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।

10 लाख रुपये का मिलेगा कवर

खबरों के तहत अब आपको कोरोना के दौरान शादी कैंसिल कराए जाने पर 10 लाख का फायदा मिल सकता है। इसके लिए आपको बहुत ज्‍यादा खर्च भी नहीं करने होंगे।

वेडिंग इंश्‍योरेंस करेगा खर्च की भरपाई

शादी की तैयारी के बाद भी कोरोन के चलते अगर आपकों कार्यक्रम रोकना पड़ रहा है तो ऐसी स्थित के लिए देश में कई कंपनियां आपको वेडिंग इंश्‍योरेंस देती है।

यानि की इंश्योरेंस कंपनियां आपको शादी का भी इंश्‍योरेंस बेचती हैं. इससे आपको शादी कैंसिल होने से लेकर आपके जेवर चोरी होने तक और शादी के अचानक बाद एक्‍सीडेंट होने पर आर्थिक सुरक्षा मुहैया करा रही है। जिससे आप शादी की आर्थिक छति की भरपाई इससे कर सकते है।

ऐसे मिलेगा लाभ

इंश्योरेंस कंपनियां शादी के लिए पहले से पैकेज तैयार करके रखती हैं. वहीं, कुछ कंपनियां जरूरत के हिसाब से भी पैकेज ऑफर करती हैं। जिसके तहत आपकों इस तरह से बीमा का लाभ मिलेगा।

- केटरर को डीए गए एडवांस पर

- बुक किए हुए किसी हॉल या रिसॉर्ट के एडवांस पैसे

- ट्रैवल एजेंसियों को दिया गया एडवांस पैसा

- शादी के कार्ड छपने पर डीए गए पैसे

- सजावट और म्यूजिक के लिए डीए गए पैसे

- शादी के वेन्यू सेट से लेकर अन्य सजावट पर डीए गए पैसे

ऐसे तय होगी रकम

वेडिंग इंश्योरेंस का सम एश्‍योर्ड इस बात पर तय होता है कि आपने कितने का बीमा कराया है. सबसे खास बात कि अगर आपने शादी की तारीख बदली है तो भी आप दावा क्लेम कर सकते हैं. इसमें आपके इंश्योर्ड राशी से सिर्फ 0.7 फीसदी से लेकर 2 फीसदी तक ही प्रीमियम लगता है. यानी अगर आपने 10 लाख रुपये का वेडिंग इंश्योरेंस कराया है तो आपको 7,500 से 15,000 रुपये तक का प्रीमियम देना होगा।

इस स्थित में नहीं मिलेगा क्‍लेम

- आकंतकवादी हमला

- किसी भी तरह का हड़ताल

- शादी का अचानक से कैंसल हो जाना या टूट जाना

- दूल्हे या दुल्हन का किडनैप हो जाना

- शादी में दूल्हा या दुल्हन के खुद की गलती से फ्लाइट या ट्रेन का मिस हो जाने पर

- शादी के कपड़े या किसी पर्सनल चीजों का नुकसान होना

- वेन्यू का अचानक से बदल देना या कैंसल होना

- इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल खराबी की वजह से

- शादी के वेन्यू की गलत देखरेख से हुआ नुकसान

- जानबूझकर किसी तरह का नुकसान पहुंचाना या आत्महत्या करना

इंश्योरेंस के लिए करना होगा यह काम

- जैसे ही आपको नुकसान हो, अपनी इंश्योरेंस कंपनी को तुरंत इसकी जानकारी दें.

- इसके बाद अगर आपकी कोई चीज चोरी हुई है तो इसकी जानकारी पुलिस को दें और एफआईआर की कॉपी इंश्योरेंस कंपनी को सौंपे.

- क्लेम करने के लिए फॉर्म भरें सभी कागजात कंपनी में एक साथ जमा करें.

- आपकी इंश्योरेंस कंपनी इसकी जांच पड़ताल के लिए रिप्रजेंटेटिव भेजकर पूरी जानकारी लेगी तभी क्लेम किए हुए पैसे वापस मिलेंगे.

- अगर आपका किया हुआ क्लेम सही साबित होता है तो नुकसान की पूरी भरपाई बीमा कंपनी करेगी.

- गलत होने पर क्लेम रिजेक्ट हो जाएगा.

- इंश्योरेंस कपंनी रकम सीधे शादी के वेन्यू या वेंडर को दे सकती है.

- अगर किसी भी तरह से पॉलिसी होल्डर क्लेम की हुई राशी से खुश नहीं होता है तो वो सीधे कोर्ट जाकर अपने मामले को रख सकता है.

- किसी भी सूरत में वेडिंग इंश्योरेंस क्लेम दुर्घटना होने के 30 दिनों के अंदर सेटल होती है।

Tags:    

Similar News