Canara Bank Update: केनरा बैंक के ग्राहकों के लिए खुशखबरी! खबर पढ़ ख़ुशी से उछल पड़ेंगे आप

Canara Bank Update: यदि आपका केनरा बैंक में खाता है तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है.;

Update: 2022-07-26 04:55 GMT

Canara Bank Launched Super App: केनरा बैंक देश के बड़े बैंक में से एक है. बता दे की केनरा बैंक ग्राहकों को 250 से ज्यादा सर्विस देता है. यदि आपका खाता भी केनरा बैंक में है तो समझ ले आपकी चांदी होने वाली है. हाल ही में केनरा बैंक ने एक ऐपलॉन्च (Canara Bank Launches App) किया है. जिसका नाम है केनरा एआई 1 (Canara ai1) है. इस ऐप की खास बात यह है की सारी सुविधा आपको इसी ऐप में मिल जाएगी. 

केनरा बैंक के ग्राहकों को यूटिलिटी बिल (Utility Bill), होटल बुकिंग (Hotel Booking), शॉपिंग बिल (Shopping Bill), बिल पेमेंट (Bill Payment), फ्लाइट बुकिंग, कैब बुकिंग, लोन रीपेमेंट आदि कई तरह की सर्विस के रीपेमेंट के लिए इस ऐप को यूज कर सकते हैं. इसके साथ ही आप बीमा के पेमेंट, डीमैट अकाउंट (Demat Account), म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) आदि खाता भी आप खोल सकते हैं. इसके साथ ही आप सरकारी स्कीम जैसे किसान विकास पत्र, पीएमजेजेबीवाई, पीएमएसबीवाई, सुकन्या समृद्धि योजना, पीपीएफ खाता आदि जैसे कई सरकारी खाता खोल सकते हैं. बैंक ने ऐप को कुल 11 भाषाओं में लॉन्च किया है.

ऐसे खोले खाता 

इस सुपर ऐप पर ग्राहक केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करके रियल टाइम में अपना अकाउंट खोल सकते हैं. इसके साथ ही ऐप पर अकाउंट बैलेंस चेक, यूपीआई स्कैन, अकाउंट स्टेटमेंट आदि कई बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.


Tags:    

Similar News