घर में इस पौधे को लगाने से 24 घंटे के अंदर देता है पैसा ही पैसा, दूर हो जाती है सारी समस्या, स्वयं शंकर जी करते है वाश

कुछ पौधों को सनातन धर्म में बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है.;

Update: 2021-12-27 07:06 GMT

कुछ पौधों को सनातन धर्म में बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. कहा जाता है की कुछ पौधों में स्वयं ईश्वर वाश करते है. ऑक्सीजन एवं फल देने के साथ-साथ इन पौधों में बहुत से ज्योतिषीय फायदे होते है. चलिए आज हम आपको इनके बारे में कुछ बताते है. आपके घर में अक्सर तुलसी, नीम, पीपल तथा बरगद के पेड़ लगे रहते है. इन पौधों की पूजा भी की जाती है और कहा जाता है की उन पौधो में ईश्वर का वाश होता है.

आज हम जिस पौधे के बारे में आपको बताने जा रहे है वो है आक का पौधा. कहा जाता है की इस पौधे में ईश्वर का वाश होता है और इस पौधे की पूजा भी की जाती है. ज्योतिष शास्त्र के के अनुसार इस पौधे को घर में लगाने से सारी समस्या तो दूर होती ही है और साथ में ये मालामाल भी बना देता है. 

आक के पौधे में स्वयं गणपति भगवान निवास करते है. माना जाता है की आक शंकर जी का भी प्रिय है. अगर आप इसकी पूजा करते है तो ये आपको मलमल करने के साथ-साथ करड़पति भी बना देता है. पूजा करते वक़्त गणेश मंत्र का जाप करना चाहिए. 

नोट- यह सामान्य जानकारी है और मान्यताओं पर आधारित है। रीवा रियासत न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है। विशेषज्ञ से सलाह भी लें।

Tags:    

Similar News