शौक को बनाया बिज़नेस, दीपिका आज कमा रहीं लाखों रुपए

Deepika Velmurugan Success Story: आज हम एक ऐसे सफल युवती के बारे में बताने जा रहे हैं इसकी कहानी सुनकर आपको अवश्य ही प्रेरणा मिलेगी।;

Update: 2022-04-25 06:08 GMT

Deepika Velmurugan Success Storyआज हम एक ऐसे सफल युवती के बारे में बताने जा रहे हैं इसकी कहानी सुनकर आपको अवश्य ही प्रेरणा मिलेगी। हम बात कर रहे हैं कोयंबटूर में पली-बढ़ी दीपिका बेलामुरूगन की। दीपिका एक सामान्य परिवार से संबंध रखने वाली युवती हैं। आज पारंपरिक कोलम डिजाइनो की लकड़ी में डिजाइन का काम करते हैं। उनकी यह डिजाइन आज उनके लिए आमदनी का जरिया बना हुआ है। जिससे वह हर महीने करीबन 75 से 100000 रुपए कमा रहे हैं।

यहां से मिली सीख

दीपिका स्वयं बताती हैं कि उन्हें यह करने की प्रेरणा उनके घर से मिली है। घर से भी नहीं उन्हें अपने मां से मिली है। दीपिका कहती हैं कि वास्तु शास्त्र के अनुसार मेरी मां प्रतिदिन चावल के आटे से घर के दरवाजे के सामने मुख्य प्रवेश द्वार पर कोल्लम बनाया करती थी। यह कोल्लम देखने में बहुत ही सुंदर लगता है। इसी से प्रेरित होकर वह इस बिजनेस के रूप में परिवर्तित कर दिया।

कॉस्टयूम डिजाइन में की पढ़ाई

दीपिका कोयंबटूर में कास्ट्यिंम डिजाइन से बीएससी की पढ़ाई की। पढ़ाई के कुछ ही दिनों पश्चात उनका 2010 में विवाह हुआ अपने परिवार के साथ श्रीरंगम चली गई। जहां पर उन्होंने नौकरी छोड़ दी डिजाइनिंग की कार्य को आगे बढ़ाने के लिए उनके पास पर्याप्त समय नहीं था। जिसे कुछ दिन के लिए पोस्टपोन रखा।

लेकिन कुछ ही दिनों बाद वह मौका आया है जब उन्हें पर्याप्त मौका मिलने लगा। और वह फिर से डिजाइनिंग के कार्य में जुट गए। देखते ही देखते उनका यह शौक बिजनेस का रूप लेता गया। भारी डिमांड की वजह से आज उनके नाम पर इंस्टाग्रामपोस्ट आदि पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला।

दुनिया भर से मिला रहे आर्डर

दीपिका बताती हैं कि आज उनकी डिजाइनिंग को पसंद करने वाले लोग देश ही नहीं विदेशों में भी हैं। 2019 से शुरू किया गया काम आज काफी बढ़ चुका है। दुनिया भर के लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

बनाती है दीपिका

होम टू चेरिश नाम से दीपिका ने इंस्टाग्राम वेंचर बनाया हुआ है। इन्होंने डिजाइनिंग के काम लकड़ी की दीवार या अलमारी से शुरू की थी। अब यह विभिन्न आकारों में बदल गया है। दीपिका इस समय लकड़ी के तख्तों, नेम बोर्ड्स, दीवार के हैंगिंग और लकड़ी के दरवाजे के चैनलों में डिजाइनिंग का काम कर रही है। जिसे खूब पसंद किया जाता है।

Tags:    

Similar News