Business Tips: शुरू करे बिस्किट बनाने का बिजनेस, हर महीने होगी 40 हजार रूपए तक की कमाई, सरकार करेगी 80% मदद

कम पैसों में ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए आप बिस्किट का बिजनेस शुरू कर सकते है.

Update: 2021-11-06 07:20 GMT

नई दिल्ली. हम जब कोई बिजनेस शुरू करते है तो सोचते है की हम कुछ ऐसा करे जिसमे हमें काफी मुनाफा हो. तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसा ही बिजनेस के बारे में बताने जा रहे है जिसमे कम पैसों में ज्यादा मुनाफा कमाया  (Earn Money) जा सकता है. हम जिस बिजनेस की बात कर रहे है वो है बिस्किट का बिजनेस, जी हां बिस्किट एक ऐसी चीज है जो हमेशा डिमांड में रहता है. 

अगर आप बेकरी इंडस्ट्री में बिजनेस करना चाहते है तो आपकी मदद केंद्र सरकार करेगी. जी हां इसमें 80 फीसदी तक फंड की मदद सरकार से करेगी. इसके बाद आपको हर महीने 40 हजार रुपये से ज्यादा मुनाफा हो सकता है.

इतना आएगा खर्च 

इस प्रोजेक्ट की शुरुआत करने के लिए आपका लगभग 6.50 लाख खर्चा आ सकता है. जिसमे सरकार 5.36 लाख रुपए की मदद करेगी. आपको सिर्फ 1 लाख रुपये लगाना होगा. 

इतना होगा मुनाफा 

4.26 लाख रुपये: पूरे साल के लिए कास्ट ऑफ प्रोडक्शन

20.38 लाख रुपये: पूरे साल में इतना प्रोडक्ट बन जाएगा कि उसे बेचने पर 20.38 लाख रुपए मिल जाएंगे. बता दें कि इसमें बेकरी प्रोडक्ट की बिक्री कीमत मार्केट में मिलने वाले दूसरे आइटम्स के रेट के आधार पर कुछ कम करके तय किए गए हैं.

6.12 लाख रुपये: ग्रॉस ऑपरेटिंग प्रॉफिट

70 हजार: एडमिनिस्ट्रेशन और सेल्स पर खर्च

60 हजार: बैंक के लोन का ब्याज

60 हजार: अन्य खर्च

नेट प्रॉफिट: 4.2 लाख रुपए सालाना


Tags:    

Similar News