Business Ideas 2022: महज 5 हजार खर्च कर शुरू करें यह बिजनेस, होगी अच्छी कमाई

Kulhad Making Business: कुल्हड़ बनाने का बिजनेस शुरू करें और खुद कारोबार करने के साथ ही करें अच्छी कमाई।

Update: 2022-09-27 02:34 GMT

Business Ideas Under Rs. 5,000 In India: पैसे कमाने के लिए बहुत सारे आइडिया है, लेकिन इस बीच अगर आप के पास पैसों की कमी है तो चिंता न करें। कुल्हड़ का बिजनेस करके आप चाहे रोजगार मूलक तो होंगे ही, इससे आपकी अच्छी कमाई भी होगी। दरअसल कुल्हड़ की डिमांड अब तेजी से बढ़ रही है, जबकि इस बिजनेस को शुरू करने में ज्यादा पूंजी की जरूरत नही होती है (Low Investment Business)।

सरकार कर रही मदद (How is the government Helping)

कुल्हड़ बनाने के व्यवसाय (Kulhad Making Business) में सरकार भी लोगो की मदद कर रही है। खादी ग्रामोउद्योग के माध्यम से चाहे तो आप इसके लिए लोन भी ले सकते है। सरकार इसमें मदद तो करती ही है आपके बने कुल्हड़ को खरीदा भी जाता है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि केन्द की मोदी सरकार अब इलेक्ट्रिक चाक मुहैया करा रही है। तो वही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कुछ माह पूर्व प्लास्टिक कप की बजाय कुल्हड़ के इस्तेमाल पर जोर दिया था। जिससे माना जा रहा है कि आने वाले समस में कुल्हड़ सभी जगह अनिवार्य हो जाएगा।


रहती है कुल्हड़ की मांग (Kulhad Demond)

कुल्हड़ की मांग आज गली-कूचों में चलने वाली चाय दुकान, मॉल, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट सहित अन्य जगह हो रहा है। ऐसे में अगर आप कुल्हड़ बनाने का बिज्रनेस करते है तो इसकी अच्छी बिक्री भी होगी।

कुल्हड़ बिजनेस से कमाई (Kulhad Business Earning)

कुल्हड़ से होने वाली कमाई पर अगर देखा जाए तो चाय के कुल्हड़ की कीमत 50 रूपये सैकड़ा तो वहीं दूध और लस्सी के कुल्हड़ की कीमत 150 रूपये सैकड़ा है, जबकि प्याली 100 रूपये सैकड़ा है। बढ़ती मांग के चलते इसके रेट और बढ़ सकते है। ज्ञात हो कि कुल्हड़ का पेय पदार्थ न सिर्फ किफायती होता बल्कि इससे पर्यावरण को खतरा भी नही होता है।

Tags:    

Similar News