Business Ideas In Towns In India: इन बिजनेस से होगी ताबड़तोड़ कमाई, जानिए!
Business Ideas In Towns In India: हर कोई चाहता है की वो नौकरी के अलावा खुद का बिजनेस शुरू करे.;
Business Ideas In Towns In India: हर कोई चाहता है की वो नौकरी के अलावा खुद का बिजनेस शुरू करे. लेकिन उसे ये समझ नहीं आता की वो ऐसा कौन सा बिजनेस शुरू करे जिसमे उसे तुरंत प्रॉफिट शुरू हो जाए. यदि आप भी अपने शहर में बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आपको जानना चाहिए की किस बिजनेस में कैसे कमाई होगी.
लो कोस्ट ( Business Ideas In Towns In India) में भी इस बिजनेस की शुरुआत की जा सकती है. और अच्छा खासा कमाई भी की जा सकती है. यदि आप चाहते है की इस बिजनेस में अच्छी खासी (Good Income) इनकम हो सकती है.
हम जिस बिजनेस की बात कर रहे है उसे कम निवेश (Low Investment Business) में भी शुरू कर सकते हैं इनसे आप अच्छा पैसे (Good Income) कमा सकते हैं!
1). पानी पूरी, चाट बेचने का बिजनेस (Business of Selling Pani Puri, Chaat)
चाहें कोई छोटा शहर हो या बड़ा! कोई गांव हो या गली मोहल्ला लोगों को चाट खाना बेहद पसंद होता है! ऐसे काफी लोग हैं जो शाम को घर घूमने निकल जाते हैं और चाट और पानी पूरी खाकर ही घर लौटते हैं! अगर आप किसी छोटे टाउन या गांव में रहते हैं और बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो पानी पूरी, चाट बेचने का बिजनेस (Business of Selling Pani Puri, Chaat) आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है!
खास बात ये है कि इसके लिए आपको किसी भी तरह की बड़ी जगह या बहुत ज्यादा पैसे की जरूरत नहीं पड़ती! आप इसको एक छोटी सी जगह में भी कर सकते हैं और कम लागत (Low Cost Business) में कर सकते हैं! ये बेहद ही मुनाफे वाला ( Good Earning Business ) बिजनेस है! आप इस काम को किसी भी भीड़-भाड़ वाली जगह में कर सकते हैं जहां लोग घूमने और खाने पीने आते हैं!
2. स्टेशनरी या किताब की दुकान का बिजनेस (Stationery or Bookstore Business)
जगह छोटी हो या बड़ी! शहर हो या गांव!!!! किताबों की जरूरत हर कहीं होती हैं! ऐसे में अगर आपके दिमाग में अपना बिजनेस (Start Own Business) करने का आइडिया चल रहा है तो स्टेशनरी और किताब दुकान का बिजनेस (Stationery or Bookstore Business) आपके लिए प्रोफिटेबल साबित हो सकता है! आप इस काम को भरी हुई मार्केट में या किसी भी स्कूल के आस-पास खोल सकते हैं, ताकि बच्चों और बड़ो तक किताबे आसानी से पहुंच सके!
आपके लिए ये बिजनेस बेस्ट (Best Business) रहेगा! इस बिजनेस को आप छोटे स्तर पर शुरू कर सकते हैं औक धीरे-धीरे बड़ा कर सकते हैं! आप इस काम की शुरूआत कम लागत (Low Cost Business) में कर सकते हैं और कुछ समय बाद इससे अच्छा मुनाफा (Good Earning) कमा सकते हैं!
3). कारपेंटर का काम (Carpenter Business)
हर घर में दरवाजा, खिड़की, कुर्सी, टेबल, आलमारी इन सबी चीजों की जरूरत होती है! इनके बिना तो किसी का काम नहीं चलता! ऐसे में अगर आपके दिमान में बिजनेस (Business) करने का कोई ख्याल आ रहा है तो आपके लिए कारपेंटर का काम (Carpenter Business) काफी फायदेमंद साबित हो सकता है! गांव हो या शहर लोग लकड़ियों का कुछ ना कुछ सामान बनवाते ही रहते हैं! खासकर शादी, व्याह के अवसरों पर बेटी को देने के लिए कई तरह के सामना बनवाए जाते हैं!
Small Town Business Ideas : आमतौर पर कारपेंटर को सामान बनाने के लिए इमारती लकड़ियां दी जाती है, नहीं तो कारपेंटर अपने खुद के पास मौजूद लकड़ियों से कुर्सी टेबल आदि चीजें बनाता है और बलदे में अच्छा मुनाफा ( Good Earning ) कमाता है! अगर आपमें लकड़ी के दरवाजे, खिड़की, इत्यादि बनाने की कला है तब ये काम आपके लिए बेस्ट ( Best Business ) रहेगा!