Business Idea: शुरू करे अदरक की खेती का बिजनेस, हर महीने होगी लाखो-करोड़ो की कमाई, जानिए!
Business Idea: हर कोई चाहता है की वो खुद का बिजनेस करे. ऐसे में वो हर तरह का बिजनेस करने की पूरी कोशिश करता है.;
Business Idea: हर कोई चाहता है की वो खुद का बिजनेस करे. ऐसे में वो हर तरह का बिजनेस करने की पूरी कोशिश करता है. आज हम आपको ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे है जिसमे घर बैठे लाखो-करोड़ो की कमाई कर सकते है.
हम जिस बिजनेस की बात कर रहे है वो है अदरक की खेती (Ginger Farming) का बिजनेस. अदरक का इस्तेमाल चाय बनाने से लेकर रसोई के खाने तक में किया जाता है. ठंड में अदरक का खूब इस्तेमाल होता है.
ऐसे करे अदरक की खेती का बिजनेस
अदरक की खेती प्राकृतिक वर्षा पर निभर्र करती है. इसे अकेले या पपीता व अन्य वृक्षों के साथ भी किया जा सकता है. एक हेक्टेयर में बुआई करने के लिए 12 से 15 कंद की आवश्यकता होती है. अंतरवर्तीय फसलों में बीज की मात्रा कम लगती है.
ये होता है खर्चा
अदरक की फसल लगभग 8 से 9 महीने में तैयार हो जाती है. अदरक की फसल औसतन 150 से 200 क्विंटल प्रति हेक्टेयर होती है. 1 एकड़ में 120 क्विंटल अदरक हो जाता है. एक हेक्टेयर में अदरक की खेती में करीब 7 8 लाख रुपये का खर्च भी आ जाता है. बाजार में अदरक की कीमत 80 रुपये किलो तक होती है, लेकिन अगर हम 50 से 60 रुपये का औसत भी मान लें तो एक हेक्टेयर से आपको 25 लाख रुपये की कमाई होगी. सारा खर्चा हटाने के बाद भी आपको 15 लाख रुपये का मुनाफा होगा.